Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतांतरण मामले में आया नया मोड़, मॉल मालिक उस्मान गनी के पक्ष में बयान देने वाली युवतियों से पुलिस ने की पूछताछ

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:35 PM (IST)

    देवरिया में एसएस माल के मालिक उस्मान गनी द्वारा मतांतरण स्वीकार करने के बाद पुलिस पीड़ितों की तलाश कर रही है। माल में काम करने वाली युवतियों से पूछताछ जारी है जिनमें से कुछ ने गनी का समर्थन किया था। गायत्री उर्फ गुलशन फातिमा और उसके पति अब्दुर्रहमान मुख्य संदिग्ध हैं हालांकि वे मतांतरण को स्वैच्छिक बता रहे हैं। पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

    Hero Image
    बंद पड़ा इजी मार्ट व तैनात पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। एसएसमाल के मालिक उस्मान गनी के मतांतरण कराने की बात स्वीकार करने के बाद पुलिस अब उन लोगों की तलाश में जुट गई है जिनका उसने मतांतरण कराया है। पुलिस की पूछताछ में जेल जाने के पूर्व उसने अपने ऊपर युवती की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में पुलिस माल में काम करने वाली उन युवतियों और युवकों से पूछताछ कर रही है जिन्होंने उसके पक्ष में एसपी व डीएम को पत्रक देकर उस्मान गनी को निर्दोष बताया था। उनमें से कई को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की गई।

    उनका बयान दर्ज किया गया। पुलिस मामले की विवेचना काफी गहराई से कर रही है। बयान देने में माल में काम करने वाली युवतियों के हाथ, पैर कांपते रहे। कुछ युवतियों व कर्मचारी नहीं पहुंचे उन्हें भी कोतवाली पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

    मतांतरण के आरोपित उस्मान गनी का एक बड़ा नेटवर्क एसएसमाल के जरिए फैला है, जिसके जरिए वह लोगों को मतांतरण के लिए प्रेरित करता है। उसके आठ माल हैं, जिसमें हिंदू युवतियाें को बड़ी संख्या में नौकरी दिया है।

    उसकी मुख्य किरदार मतांतरण कर हिंदू से मुस्लिम बनी देवरिया खास की रहने वाली गायत्री उर्फ गुलशन फातिमा व उसका पति दातात्रेय उर्फ अब्दुर्रहमान है। हालांकि, दोनों पुलिस की पूछताछ में अपनी मर्जी से मतांतरण की बात कह रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- UP News: देवरिया में मतांतरण के विरोध में हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतरे, प्रदर्शन

    पुलिस उससे दो बार से पूछताछ कर चुकी है। वह पुलिस को लगातार घुमा रही है। पुलिस इस परिवार को कोतवाली बुलाकर दो बार पूछताछ कर चुकी है। पति पत्नी व को घर नहीं छोड़कर जाने की हिदायत दी गई है।

    गलशन फातिमा अपने परिवार के साथ देवरिया खास स्थित मकान में अंदर से ताला बंद कर चुपचाप घर के अंदर पड़े हैं। घर के बाहर और अंदर सन्नाटा छाया है।