UP News: देवरिया में मतांतरण के विरोध में हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतरे, प्रदर्शन
देवरिया में मतांतरण और लव जिहाद के विरोध में हिंदू संगठन सड़क पर उतरे। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे कई संगठनों ने सुभाष चौक पर प्रदर्शन किया और मतांतरण के आरोपी उस्मान गनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और जय श्री राम हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।

जागरण संवाददाता, देवरिया। देवरिया में मतांतरण, लव जिहाद के विरोध में हिंदू संगठन मंगलवार को सड़क पर उतर गए। बजरंग दल समेत विश्व हिंदू परिषद के अलावा कई संगठन एक साथ सुभाष चौक पर पहुंचे और मतांतरण के आरोपित उस्मान गनी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मातांतरण के विरोध में नारे लगाए। पूरा वातावरण जय श्री राम के जयघोष, हर हर महादेव की जय घोष से गुजरा रहा।
मौके पर सुरक्षा को लेकर सीईओ संजय कुमार रेड्डी, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद है। आंदोलनकारी सुभाष चौक से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे वहां डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।
प्रदर्शन के दौरान पुरुषोत्तम मैरोदिया, पुण्य प्रकाश पांडेय, श्री राम सिंह अजय सिंह, मनोज दीक्षित, महंत सिंह, अखिलेश जायसवाल, अंबिकेश पांडेय, कौशल किशोर मिश्र, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।