Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लग्जरी चारपहिया वाहन में छिपाकर ले जा रहे थे शराब, पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 06:06 PM (IST)

    देवरिया की खामपार पुलिस ने छपिया मोड़ पर 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत कार्रवाई करते हुए एक टाटा पंच लग्जरी वाहन से 85.32 लीटर अवैध शराब बरामद की। यह शराब बिह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    टाटा पंच में छिपाकर बिहार ले जा रहे थे शराब।

    संवाद सूत्र, भिंगारी बाजार (देवरिया)। लग्जरी चारपहिया वाहन टाटा पंच (माइक्रो एसयूवी) में छिपाकर बिहार ले जा रहे 85.32 लीटर शराब को खामपार पुलिस ने शनिवार की रात छपिया मोड़ के पास से बरामद किया। वाहन पर बिहार का फर्जी नंबर प्लेट लगा था। पुलिस ने तस्करी के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    थानाध्यक्ष खामपार प्रदीप अस्थाना ने बताया कि आपरेशन प्रहार के तहत शनिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस छपिया मोड़ के पास वाहनों की जांच कर रही थी।

    जांच के दौरान संदिग्ध चारपहिया वाहन टाटा पंच की जांच की गई, जिसमें छिपाकर रखा गया 357 पाउच अंग्रेजी शराब मात्रा 64.26 लीटर एवं 117 शीशी अंग्रेजी शराब मात्रा 21.26 लीटर बरामद किया। वाहन की जांच की गई तो उसका नंबर प्लेट फर्जी निकला।

    पकड़े गए आरोपितों में चंदन कुमार सिंह पुत्र स्व सकलदीप सिंह ग्राम जगीरहा, थाना मोहम्मदपुर, जिला गोपालगंज व बिट्टू कुमार पुत्र रामाजी यादव ग्राम बगौरा, थाना दरौंदा, जिला सिवान शामिल हैं।

    गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनित कुमार राय, अम्ब्रेश राव, गोनेश कुशवाहा व अनिल राजभर शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि लग्जरी वाहन में शराब छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था। जिसे बरामद कर लिया गया है।