देवरिया में 80 करोड़ की नई सड़क में बड़ा भ्रष्टाचार, बनते ही लगी टूटने और धंसने
लोक निर्माण विभाग द्वारा 80 करोड़ रुपये की लागत से बनी कंचनपुर-पकहा मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। सड़क कई स्थानों पर टूटने और धंसने लगी है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि निर्माण में लापरवाही बरती गई है। अधीक्षण अभियंता ने जांच का आश्वासन दिया है।

संवाद सूत्र, पथरदेवा। लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से कंचनपुर से पकहा मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह सड़क लगभग 22 किलोमीटर लंबी है और निर्माण कार्य पूर्णता के कगार पर है। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
नवनिर्मित सड़क नगर पंचायत कार्यालय मोड़ से महुआरी मदरसे तक कई स्थानों पर टूटने के साथ-साथ धंसने लगी है। यही हाल महुआरी पोखरे के सामने भी है। पहले भी गुलरबग्गा के पास इसी प्रकार सड़क टूटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
सड़क का यह हाल देखकर सवाल उठना स्वाभाविक है कि जब इतनी बड़ी राशि खर्च कर बनायी जा रही सड़क ही टिकाऊ नहीं, तो अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर कैसे भरोसा किया जा सकता है। स्थानीय लोग विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार पर गुस्सा प्रकट कर रहे हैं।
उनका कहना है कि बिना उचित जांच और सामग्री परीक्षण के ही काम कराए गए हैं। इस गंभीर मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। लोक निर्माण विभाग को स्पष्ट जवाब देना होगा कि 80 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का यह हाल क्यों है।
यह भी पढ़ें- UP News: तरन्नुम की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में दबिश, 19 को होगी सुनवाई
जब भी ग्रामीण इसकी शिकायत करते है तो अधिकारियों द्वारा यह कह टाल दिया जाता है कि आगे पांच वर्ष तक तो ठीकेदार को सड़क की देख रेख करने की जिम्मेदारी है। लेकिन सवाल यह उठता है कि इतने बड़े बजट से बनने वाली सड़क बनने के साथ टूटने क्यों लगी यह एक अपने आप में सवाल है, जो गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगता है।
सड़क के टूटने और दबने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया था। इसकी जांच करा दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
- जैनू राम, अधीक्षण अभियंता, लोकनिर्माण विभाग,देवरिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।