UP News: तरन्नुम की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में दबिश, 19 को होगी सुनवाई
देवरिया में मतांतरण के मामले में आरोपी तरन्नुम जहां की अग्रिम जमानत याचिका दाखिल होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। उस्मान गनी पहले से ही जेल में है और उसका साला भी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस तरन्नुम की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। गौहर अली की जमानत पर भी जल्द सुनवाई होने वाली है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। मतांतरण के मामले में आरोपित तरन्नुम जहां पत्नी उस्मान गनी के अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र देने के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। पुलिस उसे हर हाल में गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी है। इसके लिए जनपद के विभिन्न स्थानों के अलावा अगल-बगल के जिलों में भी दबिश दे रही है। अग्रिम जमानत के प्रार्थना पत्र पर 19 सितंबर को सुनवाई होनी है। ऐसे में पुलिस टीमें उसे पहले ही गिरफ्तार करने की जुगत में है।
शहर के रामलीला मैदान समीप स्थित एसएस माल व ईजी मार्ट के मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुम जहां व साला गौहर अली पर हिंदू कर्मचारियों के मतांतरण के आरोप हैं। इस मामले में आरोपित उस्मान गनी को पुलिस ने लखनऊ के चिनहट से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
उसका साला गौहर अली भी मतांतरण के दूसरे मामले में 31 अगस्त से जेल में निरुद्ध है। उसकी पत्नी तरन्नुम जहां फरार चल रही है। उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।इसी बीच तरन्नुम जहां की ओर से अधिवक्ता ने जिला जज के कोर्ट में अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को चौंका दिया है।
हालांकि पुलिस को इस बात का अंदाजा पहले से है कि आरोपित अपने बचाव में हर कानूनी हथकंडा अपनाएंगे। तरन्नुम के अग्रिम जमानत के मामले में 19 सितंबर को सुनवाई को देखते हुए पुलिस टीमों की सक्रियता बढ़ गई है। फिलहाल सभी की निगाहें कोर्ट में सुनवाई व पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित माल मालिक की पत्नी तरन्नुम जहां की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिए जाने की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली है।
उस्मान गनी के साले गौहर की जमानत पर आज होगी सुनवाई
देवरिया: मतांतरण के आरोप में जेल में निरुद्ध गौहर अली की जमानत पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। वह एसएस माल के मालिक उस्मान गनी का साला है व मतांतरण के दूसरे मामले में पहले से ही जेल में बंद है। उसकी जमानत को लेकर सभी की निगाहें हैं।
खुखुंदू थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के मतांतरण के आरोप में गौहर, उसके पिता मंसूर अंसारी, उसकी मां व उसके तीन भाइयों के विरुद्ध 28 अगस्त को मुकदमा दर्ज हुआ था। मतांतरण का नाम आते ही पुलिस सक्रिय हुई और 31 अगस्त को उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में युवती के पिता ने आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री 19 वर्ष की है। गौहर उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था।
28 अगस्त की सुबह जब वह गौहर के घर पहुंचे तो गौहर के पिता, मां व उसके तीन भाई मौजूद थे। जब अपनी बेटी का कुशलक्षेम जानना चाहा तो अपशब्द बोलते हुए उसके पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने तुम्हारी बेटी का मतांतरण कराते हुए निकाह कर लिया है। यदि दोबारा आए तो हत्या कर दी जाएगी। उन्होंने अंदेशा जताई थी कि प्रलोभन देकर मतांतरण कराया गया है। हालांकि इस मामले में युवती ने मतांतरण कराए जाने से इन्कार किया था।
गौहर के स्वजन की गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य जुटा रही पुलिस
संवाद सूत्र, खुखुंदू: मतांतरण के मामले में उस्मान गनी का नाम सुर्खियों में छाने के बाद उसके साले गौहर के स्वजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस उनके विरुद्ध भी शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। गिरफ्तारी से पहले मतांतरण से जुड़े साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur NEET Student Murder: तस्करी के रास्तों की होगी मैपिंग, बनेगा नया एक्शन प्लान
लोगों का कहना है कि 31 अगस्त को गौहर के जेल जाने के बाद भी स्वजन घर पर ही मौजूद थे, लेकिन एक सप्ताह से मामला सुर्खियों में आने के बाद सभी फरार हो गए। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो घर पर कोई नहीं मिला। गौहर के पिता मंसूर, उसकी मां व उसके तीन भाई भी मतांतरण के मामले में आरोपित हैं।
प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि उस्मान का नाम सुर्खियों में आने के बाद गौहर के स्वजन घर में ताला बंद कर फरार हैं। खुखुंदू थानाक्षेत्र के एक युवती के मतांतरण मामले में उसके घरवाले भी आरोपित हैं। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। इसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।