दूसरे दिन बार्डर पार नहीं कर सके नेपाली टैंकर, डिपो में पूरे दिन होता रहा इंतजार
नेपाल में युवाओं के विरोध के कारण भारत से होने वाली पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति बाधित हुई है। आईओसीएल के बैतालपुर डिपो में नेपाली टैंकरों का इंतजार किया गया लेकिन सोनौली बॉर्डर पर जाम के कारण वे नहीं पहुँच सके। सामान्य दिनों में 200-250 केएल पेट्रोल भेजा जाता था लेकिन विरोध के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई है और केवल 80 केएल पेट्रोल भेजा जा सका।

जागरण संवाददाता, देवरिया। नेपाल में जेन-जी युवाओं के दो दिन तक चले उग्र आंदोलन के बाद भले ही सेना ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है, लेकिन अभी भी व्यापार व पेट्रोलियम पदार्थों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। गुरुवार को पूरे दिन इंडियन आयल काॅरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के बैतालपुर तेल डिपो में नेपाल के टैंकरों के आने का इंतजार होता रहा, लेकिन देर शाम तक एक भी टैंकर नहीं पहुंचे थे। अधिकारियों का कहना है कि सोनौली बार्डर पर जाम की वजह से टैंकर नेपाल से नहीं आ पाए हैं। उम्मीद है कि जाम खुलने के बाद ही टैंकर आ पाएंगे।
नेपाल में उग्र आंदोलन व हिंसा के कारण चार दिन पूर्व से पेट्रोल की आपूर्ति प्रभावित हुई है। आइओसीएल के बैतालपुर डिपो से पेट्रोल तीन दिनों तक नेपाल नहीं भेजा जा सका सका था। बुधवार को आंशिक रूप से बहाल होने पर छह टैंकरों में 80 किलोलीटर (केएल) पेट्रोल सोनौली सीमा के रास्ते नेपाल के लिए रवाना किया गया था।
बैतालपुर तेल डिपो से नेपाल को सामान्य दिनों में 15 से 20 टैंकरों के जरिए 200 से 250 केएल तक पेट्रोल भेजा जाता है। हालात बिगड़ने के बाद पेट्रोल की आपूर्ति प्रभावित हुई है।
यह भी पढ़ें- भारतीय टूरिस्ट बस पर हमला, 49 पर्यटक थे सवार, लूटपाट-पथराव में कई घायल
नेपाल से गुरुवार को एक भी टैंकर आइओसीएल के बैतालपुर तेल डिपो में नहीं पहुंचे। जिसके कारण पेट्रोल की आपूर्ति नेपाल को नहीं की जा सकी है। चार दिन में केवल बुधवार को 80 केएल पेट्रोल की आपूर्ति हो सकी थी।
-पवन यादव, चीफ डिपो मैनेजर, आइओसीएल, बैतालपुर डिपो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।