Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    27 फेरों में चलेंगी बढ़नी-प्रयागराज-रामबाग-बढ़नी विशेष गाड़ी, माघ मेला श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 02:45 PM (IST)

    रेल प्रशासन ने माघ मेला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए औड़िहार-प्रयागराज रामबाग-औडिहार विशेष ट्रेन का विस्तार किया है। अब यह ट्रेन (05107/05108) 27 फेरो ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, पडरौना। प्रयागराज में माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या- 05107/05108 औड़िहार-प्रयागराज रामबाग-औडिहार के संचालन का विस्तार किया है। अब यह विशेष गाड़ी 27 फेरों में बढ़नी-प्रयागराज-रामबाग-बढ़नी के बीच चलाई जाएगी। इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के हवाले से दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या- 05107 बढ़नी-प्रयागराज रामबाग दो, तीन, चार, पांच, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 एवं 31 जनवरी और एक, दो, तीन, 14, 15, 16 एवं 17 फरवरी को 27 फेरों में चलाई जाएगी।

    निर्धारित तिथियों को बढ़नी से 19:50 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 22:45, कप्तानगंज से 23:40, बजे दूसरे दिन रामकोला से 00:04, पड़रौना से 00:22, दुदही से 00:42, तमकुही रोड से 00:57, थावे से 01:50 बजे चलकर वाराणसी झूंसी होकर 11:30 बजें प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें- माघ मेले के चलते 27 फेरों में चलेगी बढ़नी-प्रयागराज-रामबाग-बढ़नी स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत

    वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या- 05108 प्रयागराज रामबाग-बढ़नी विशेष गाड़ी दो, तीन, चार, पांच, छह, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 एवं 27 जनवरी व एक, दो, तीन, चार, 15, 16, 17 एवं 18 फरवरी को 20:10 बजे प्रस्थान करेगी। झूंसी व वाराणसी के रास्ते होकर दूसरे दिन थावे से 06:00 बजे, तमकुहीरोड से 06:37, दुदही से 06:51, पडरौना से 07:09, रामकोला से 07:42, कप्तानगंज से 08:20, गोरखपुर से 09:35 बजे चलकर 12:10 बजे बढ़नी पहुंचेगी।