Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria: रसोई गैस सिलेंडर से मिठाई की दुकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू; अफरा-तफरी का माहौल

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 12:21 PM (IST)

    घटना लार उपनगर के पिपरा चौराहे पर हुई। यहां एक मिठाई की दुकान में चाय बनाने के दौरान अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग बुझाने के दौरान गैस सिलें ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिलेंडर से आग लगने के बाद बुझाते लोग। -जागरण

    देवरिया, जागरण संवाददाता। देवरिया जिले के लार उपनगर के पिपरा चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान में सोमवार की सुबह रसोई गैस सिलेंडर लीकेज से आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान लोगों में दहशत का माहौल हो गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    लार उपनगर के रहने वाले गोविंद मद्धेशिया की पिपरा चौराहे पर मिठाई की दुकान है। सुबह दुकान में चाय बनाने के लिए कर्मचारियों ने रसोई गैस सिलेंडर चालू किया। इस बीच लीकेज होने के चलते आग लग गई और आग सिलेंडर में लगने के चलते दुकान में बैठे लोग बाहर निकल गए। आग बुझाने के दौरान ही तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया। जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई। दुकान में रखा फ्रीज, नकदी समेत सभी सामान जल गए।

    इसे भी पढ़े, Gorakhpur जिला महिला अस्पताल में गर्भवती के साथ क्रूरता, डॉक्टर ने बिना अंग सुन्न किए कर दिया ऑपरेशन

    नाला का पानी बना आग बुझाने में सहायक

    गैस सिलेंडर में आग पकड़े होने के चलते लोग आग बुझाने को आगे नहीं बढ़ रहे थे। कुछ युवाओं ने हिम्मत जुटाई और आग बुझाने को आगे बढ़े। अग्निशमन यंत्र भी दो दुकानों से मंगाया गया, लेकिन आग इतनी बढ़ गई थी कि उस पर काबू पाने में अग्निशमन यंत्र सफल नहीं हो सका। इसके बाद युवाओं ने नाला का पानी का उपयोग करना शुरू किया और आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया।