Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Deoria: प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले, पहले युवक फिर युवती ने खाया जहर; शादी के लिए नहीं मान रहा था परिवार

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 10:06 AM (IST)

    प्यार में साथ जीने मरने का वादा करने वाले प्रेमी जोड़े ने मोहब्बत को मुकम्मल न होता देख मौत को गले लगा लिया। मामला देवरिया जिले का है। प्रेमी-प्रेमिका ...और पढ़ें

    प्रेमी- प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    देवरिया, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में प्यार के अंत का खौफनाक मामला सामने आया है। शहर के एक मोहल्ले में शादी में बाधा देख प्रेमी व प्रेमिका के जहर खाकर जान दे दी। पहले प्रेमी ने जहर खाया। जानकारी होने पर प्रेमिका ने भी मरने की ठान ली और जहर खा लिया। हैरान करने वाली बात तो ये है कि घरवालों ने आननफानन दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके चलते घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि पुलिस घटना से अनभिज्ञता जता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी थे प्रेमी युगल

    शहर के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक का अपने पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग-अलग जाति के थे। दोनों शादी करना चाहते थे। जिसका विरोध परिवार वाले कर रहे थे। इसी बात को लेकर प्रेमी व प्रेमिका के बीच विवाद हो गया। प्रेमी ने जहर खा लिया। स्वजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने गोरखपुर ले जाने की सलाह दी। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में प्रेमी ने दम तोड़ दिया।

    प्रेमी की मौत से आहत प्रेमिका ने भी खाया जहर

    उधर, युवक के जहर खाने से आहत प्रेमिका ने भी जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। निजी अस्पताल में लेकर स्वजन पहुंचे। उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है और न ही किसी ने तहरीर दी है।