Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SDM ने चेताया, अधूरे SIR हर हाल में कल करें पूरा, 0.4 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के लिए 160 बीएलओ को दी गई जिम्मेदारी

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 09:41 AM (IST)

    देवरिया में, एसडीएम ने सभी बीएलओ को अधूरे एसआईआर कार्य को कल तक पूरा करने की चेतावनी दी है। 0.4 प्रतिशत कार्य को पूरा करने के लिए 160 बीएलओ को जिम्मेद ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, सलेमपुर। मतदता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य गुरुवार तक शत प्रतिशत पूर्ण करने को लेकर तहसील सभागार में 160 बीएलओ की बैठक हुई। जिसमें तहसील के अधूरे एसआइआर को हर हाल में समय से पूर्ण किए जाने को कहा गया। इसके लिए तहसील सभागार, आरएल एकेडमी में सभी बीएलओ को कैंप लगाकर कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि बीएलओ की सक्रियता व निष्ठा पूर्वक कार्य करने के चलते तहसील में मतदाता सघन पुनरीक्षण का कार्य 99.6 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। मात्र 0.4 प्रतिशत कार्य अवशेष रह गए है। इसके लिए 160 बीएलओ की लापरवाही दिख रही है। उन्होंने सभी बीएलओ से कैंप लगाकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। तहसील सभागार, सेंट जेवियर्स और आरएल एकेडमी में बीएलओ व सुपरवाइजर ने फार्म फीडिंग का कार्य किया।

    उन्होंने कहा कि मात्र 0.4 प्रतिशत ही कार्य अधूरा है। इसे थोड़ी सी मेहनत में पूर्ण कर ली जाएगी। एसडीएम ने बताया कि सलेमपुर विधानसभा में 3 लाख 42 हजार 882 तथा रामपुर कारखाना विधानसभा में 3 लाख 62 हजार 68 मतदाता हैं। सलेमपुर में 350 तथा रामपुर कारखाना में 384 बीएलओ लगाए गए हैं। इसमें से सलेमपुर तहसील में 99.6 प्रतिशत एसआइआर का कार्य पूर्ण हो चुका है। उपस्थित बीएलओ ने भी कार्य पूरा करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान तहसीलदार अलका सिंह व 160 बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- यूपी में SIR को लेकर CM योगी ने की बैठक, अधिकारियों से बोले- छूटने न पाए कोई पात्र मतदाता, अपात्रों को करें बाहर