Deoria News: ओवरब्रिज के नीचे कराया दुकान का निर्माण, विरोध पर चला बुलडोजर
देवरिया में मालवीय रोड स्थित कसया ओवरब्रिज के नीचे सभासद गौहर अली द्वारा घेराबंदी कर दुकान का निर्माण शुरू कराने पर विवाद हो गया। व्यापारी नेता अमित मोदनवाल ने विरोध जताया और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। शिकायत के बाद नगर पालिका ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाकर सीमेंटेड दुकान को तोड़ दिया। डीएम दिव्या मित्तल और विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी को भी इसकी जानकारी दी गई।

जागरण संवाददाता, देवरिया। शहर के मालवीय राेड स्थित कसया ओवरब्रिज के नीचे नगर पालिका के सभासद गौहर अली ने नीचे घेराबंदी कर एक बड़ी दुकान का निर्माण कार्य शुरू करा दिया था। तीन दिन से यहां ओवरब्रिज के नीचे निर्माण कार्य चल रहा था।
यहां पहुंचे व्यापारी नेता अमित मोदनवाल व्यापारियों के साथ पहुंचे और इसका विरोध करते हुए इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसका वीडियाे भी इंटरनेट मीडिया पर प्रचारित होने लगा। ऐसे में नगर पालिका की तरफ से जेसीबी लगा कर इस अतिक्रमण कर बनाए गए सीमेंटेड दुकान को तोड़ा गया।
अमित मोदनवाल ने इसकी शिकातय डीएम दिव्या मित्तल, सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी को दी। उसके बाद नगर पालिका के ईओ संजय तिवारी नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य तो तोड़वाया। इसके साथ ही ओवर ब्रिज के नीचे अन्य दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया।
मौके पर कार्रवाई का विरोध करते लोग। जागरण
यह भी पढ़ें- दूसरे दिन बार्डर पार नहीं कर सके नेपाली टैंकर, डिपो में पूरे दिन होता रहा इंतजार
व्यापारियों ने बताया कि सभासद आस पास के लोगों को धमका कर कि यहां चूना रखने के लिए स्थान बनाया जा रहा है, दुकान का निर्माण कार्य करा रहे थे। यहां प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।
अतिक्रमण हटने के बाद आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली। दुकान के बनने से आस पास के लोगों को व आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यहां व्यापारियों में राजू वर्मा, संदीप वर्मा, माखन विश्वकर्मा, उमेश केडिया, विक्की जायसवाल, श्याम सुंदर मद्धेशिया, हीरा वर्मा, रीतेश बरनवाल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।