जेल में पेन और पेपर लेकर घूम रहे पूर्व आईपीएस अमिताभ, अधिकारियों के हाथ-पैर फूले
देवरिया जेल में प्लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। लखनऊ पुलिस ने उन्हें ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देवरिया। प्लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्वोरिटी बैरक में रखा गया है। बता दें कि लखनऊ पुलिस ने उन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
अमिताभ जेल में अपने साथ ए फोर साइज के 50-60 सादे पेज लेकर गए हैं। जब भी उन्हें समय मिल रहा है, वह लिखना शुरू कर दे रहे हैं। क्या लिख रहे हैं किसी को पता नहीं है। लेकिन उनके इस लेखन से जेल के अधिकारियों में हड़कंप है।
उनके लगातार लेखन से कारागार के अधिकारियों की बेचैनी इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि वह कहीं जेल की कमियों को विस्तार से लिख कर शासन में शिकायत न कर दें। पुलिस पर वह लगातार दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कोर्ट में पूर्व IPS अमिताभ ने लगाई गुहार, 'जेल में मेरी हत्या हो जाएगी, मुझे बचा लो- 45 मिनट का समय दो'
यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को देवरिया लेकर पहुंची लखनऊ पुलिस, छावनी में तब्दील कोतवाली; फोर्स तैनात
यह भी पढ़ें- जमीन पर सोए पूर्व IPS अमिताभ, करवटें बदल गुजारी रात; जिस जेल का किया निरीक्षण - उसी में बने बंदी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।