Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: बहू से विवाद के बाद ससुर ने की आत्महत्या, परिवार में छाया मातम

    देवरिया के भृगुसरी गांव में चंद्रभान निषाद नामक एक व्यक्ति ने बहू से विवाद के बाद ट्यूबवेल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना बहू ने पुलिस को दी थी। मृतक नशे का आदी था और अक्सर परिवार से झगड़ा करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    By SAURABH MISHRA Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:06 AM (IST)
    Hero Image
    मृतक चंद्रभान निषाद उम्र 56 वर्ष की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, रामलक्षन (देवरिया)। बहू से विवाद के बाद ट्यूबवेल के कमरे में छत की कुंडी से गले में फंदा लगा कर ससुर लटक गया। लोगों ने छत की कुंडी से शव लटकने की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद स्वजन दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस के मुताबिक वह नशे का आदी था, स्वजन से विवाद करता था। घटनास्थल का पुलिस ने जायजा लेने के बाद स्वजन और आसपास के लोगों से पूछताछ की। घटना रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भृगुसरी गांव की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रभान निषाद उम्र 56 वर्ष पुत्र विपत्ति निषाद का सुबह बहू से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बहू ने घटना की सूचना रामलक्षन पुलिस चौकी को दी। इससे नाराज होकर ससुर ट्यूबवेल पर आए और अंदर से छत के पंखे की कुंडी में लुंगी को गले में डालकर लटक गया। स्वजन माैके पर पहुंचे तो वह लटक रहे थे। शव को नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। आसपास के पुलिस को बताया कि कि वह नशे का आदी था।

    पत्नी ने रखा था पति के लिए हरतालिका व्रत

    जिस सिंदूर की सलामती के लिए महिलाएं तीज का निराजल व्रत रखती हैं। उसी दिन पत्नी आरती का सुहाग उससे हमेशा के लिए छिन गया। वह पति को याद कर बिलख रही थी। किसी को ढांढस बंधाने का साहस नहीं हो रहा था। घर से कुछ दूरी पर चंद्रभान टयूबवेल पर रहते थे।

    यह भी पढ़ें- जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बोले BJP विधायक शलभ मणि, 'योगीराज में गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं'

    भोजन करने के लिए घर पर आते थे। इसी दौरान स्वजन से विवाद हो गया। नशीले पदार्थ का सेवन करने के कारण स्वजन काफी परेशान थे। दो पुत्र पिंटू निषाद, मुकेश निषाद और पुत्री पूनम निषाद और प्रियंका निषाद हैं। जिनमें पिंटू और पूनम की शादी हो चुकी है।

    बहू लीलावती से घटना के पहले चंद्रभान ने हाथापाई किया था। उसके कुछ देर बाद घर से कुछ दूरी पर खेत में टयूबवेल पर जाकर आत्महत्या कर ली। ऐसा स्वजन ने बताया है। लेकिन मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

    -विनोद कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर