Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dr. Arunesh Neeran Passes Away: भोजपुरी को ऊंचाई देने वाले वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. अरुणेश नीरन का निधन, शोक में डूबा साहित्य जगत

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:09 AM (IST)

    वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अरुणेश नीरन ने भोजपुरी भाषा को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। 80 की आयु में निधन हो गया। उन्होंने गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मधुमेह से पीड़ित नीरन ने भोजपुरी भाषा को विश्व मंच पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है। उन्होंने कई पुस्तकों की रचना की और विश्व भोजपुरी सम्मेलनों में सक्रिय भूमिका निभाई।

    Hero Image
    वरिष्ठ साहित्यकार डा. अरुणेश नीरन नहीं रहे। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। भोजपुरी भाषा को ऊंचाई देने वाले वरिष्ठ साहित्यकार डा. अरुणेश नीरन नहीं रहे। वह 80 वर्ष के थे। उन्होंने मंगलवार की देर रात करीब 10.15 बजे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह काफी दिनों से मधुमेह से पीड़ित थे। उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के देवरिया खास मोहल्ले के रहने वाले डा.नीरन ने भोजपुरी भाषा को विश्व मंच पर प्रखरता से प्रतिष्ठापित करने में योगदान दिया। उन्होंने दर्जनों पुस्तकों की रचना की। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलनों में किसी न किसी रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे।

    वह विश्व भोजपुरी सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव (1995-2004), विश्व भोजपुरी सम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय महासचिव (2004-09), विश्व भोजपुरी सम्मेलन के मारीशस में आयोजित चौथे विश्व भोजपुरी सम्मेलन में सोलह देशों ने वर्ष 2014 तक के लिए पुनः अंतरराष्ट्रीय महासचिव के रूप में निर्वाचित हुए।वह बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे ।