Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेटी पैदा होने के बाद ससुराली देते हैं ऐसी सजा, सुनकर कांप उठेगी रूह, बहू की दास्‍तान सुनकर चौंक गई पुलिस

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 10:02 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बेटी पैदा होने के बाद ससुराली अपनी बहू को करंट देते हैं। बहू ने पुलिस स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    शहर के देवरिया खास के रहने वाले हैं आरोपित, जांच में जुटी पुलिस

    जागरण संवाददाता, देवरिया। शहर के देवरिया खास के रहने वाले वाली महिला ने पति समेत 10 के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि बेटी के पैदा होने के बाद ससुराल पक्ष के लोग बिजली का करंट का झटका देते और दहेज के लिए प्रताड़ित करते। अब मारपीट कर घर से निकाल दिए हैं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

    गौरीबाजार थाना के धतुरा खास के रहने वाले रामाश्रय की बेटी खुशबू की शादी 10 फरवरी 2021 को शहर के देवरिया खास के रहने वाले शंभू के साथ हुई थी। खुशबू का आरोप है कि शादी के शुरूआती दिनों में सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इस बीच एक बेटी पैदा हो गई।

    इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज कम मिलने का ताना मारते हुए बिजली का करंट लगा देते हैं और दहेज की मांग करते हैं। कई बार पंचायत भी हुई। लेकिन इन लोगों ने तीन फवरी 2024 को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

    इस मामले में पुलिस ने पति शंभू, ससुर श्रीराम, सास लीलावती, ननद कुसुम, खुशी, चादनी, सुमन, राजेश, शिवकुमार व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    धमकी देने का मुकदमा

    देवरिया शहर के सोंदा के रहने वाले मनीष मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि सोंदा का रहने वाला अमन चौहान ने पोखरी के विवाद में धमकी दी और अपशब्द बोला है। इस मामले में पुलिस ने अमन चौहान के विरुद्ध धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।