Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR In Deoria: मृतक, स्थानांतरित व अनुपस्थित 4.25 लाख मतदाताओं का होगा सत्यापन, अब 26 दिसंबर तक चलेगा अभियान

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 12:24 PM (IST)

    देवरिया में, मृतक, स्थानांतरित और अनुपस्थित 4.25 लाख मतदाताओं का सत्यापन अब 26 दिसंबर तक चलेगा। विशेष सारांश संशोधन के दौरान मतदाता सूची को त्रुटिहीन ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के लिए 15 दिन की अवधि बढ़ाए जाने से राहत मिली है। इस अवधि में मृतक, स्थानांतरित व अनुपस्थित करीब 4.25 लाख मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा, जिससे शुद्ध मतदाता सूची बनाया जा सके। डीएम के स्तर से जिला स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। बैतालपुर समेत सभी ब्लाकों के बूथों पर बीएलए व बीएलओ के बीच सूची को शुद्ध करने को लेकर बैठकें भी हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 11 दिसंबर तक होने वाली एसआइआर अभियान को 26 दिसंबर तक बढ़ा दी है। मतदाताओं को 15 दिनों का और समय दिया गया है, जिससे वे मतदाता में जगह बना सकें व अपने कागजात जमा कर सकें। 31 दिसंबर को नामावलियों का प्रकाशन होगा। 28 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। जिले के 2409009 मतदाताओं में से 2408764 गणना प्रपत्र बांटे गए थे।

    गुरुवार की शाम छह बजे तक 2405902 यानी 99.87 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड किया जा चुका था, जिसमें मृतक, स्थानांतरित व अनुपस्थित 425958 मतदाताओं का विवरण भी शामिल है। शुक्रवार से राजनीतिक पार्टियों के सहयोग से सत्यापन कार्य में तेजी लाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- SDM ने चेताया, अधूरे SIR हर हाल में कल करें पूरा, 0.4 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के लिए 160 बीएलओ को दी गई जिम्मेदारी

    सत्यापन कार्य में जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित करने की तैयारी चल रही है, जो रेंडमली सत्यापन करेंगे। इसके साथ ही 13.07 प्रतिशत यानी 314871 मतदाताओं की 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग नहीं हुई है। मैपिंग कार्य के लिए भी मतदाताओं को मौका मिल गया है।

    तय समय के भीतर 2003 की मतदाता सूची को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करते हैं तो नोटिस से बच सकते हैं, अन्यथा नोटिस जारी करने पर उन्हें 12 में से कोई एक दस्तावेज प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करना होगा।

    {68BFC1AA-B4A1-4CEB-9252-4B6D1CB2B14D}


    गणना प्रपत्र का डिजिटाइज्ड का कार्य शत प्रतिशत हो चुका है। मृतक, स्थानांतरित व अनुपस्थित मतदाताओं की सूची सत्यापन कार्य के लिए राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी। उनका सहयोग लिया जाएगा। सत्यापन के लिए डीएम के स्तर से जिला स्तरीय अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे।

    -

    -अवधेश निगम, एएसडीएम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी