Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में 19 स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों समेत सभी कर्मचारियों का वेतन बाधित

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:23 PM (IST)

    देवरिया में यूडायस प्लस पोर्टल पर छात्रों का विवरण भरने में लापरवाही के चलते बीएसए ने 19 परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। एनआईसी दिल्ली द्वारा 25 जून तक का समय दिया गया था लेकिन कई स्कूलों ने विवरण नहीं भरा। बीएसए ने कहा कि शत-प्रतिशत विवरण भरने तक वेतन नहीं मिलेगा और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    यूडायस प्लस पोर्टल पर छात्रों का विवरण भरने में लापरवाही आई सामने

    जागरण संवाददाता, देवरिया। यूडायस प्लस पोर्टल पर छात्रों का विवरण भरने में लापरवाही सामने आ रही है। इससे नाराज बीएसए ने 19 परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है।

    एनआइसी दिल्ली की तरफ से पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल में छात्रों का विवरण भरने के लिए 25 जून तक समय निर्धारित किया गया था, लेकिन 19 परिषदीय स्कूलाें में कुछ ने एक से 10 छात्रों का ही विवरण भरा था। कुछ ने काम शुरू ही नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसए ने इसे लापरवाही माना। उन्होंने कहा है कि जबतक यूडायस प्लस पोर्टल पर शत-प्रतिशत विवरण पूर्ण नहीं हो जाता, तबतक वेतन नहीं मिलेगा। कार्य पूर्ण किए जाने का प्रमाण पत्र बीईओ के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।

    लापरवाही पर विभागीय नियमों के तहत कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन सेवा पुस्तिका में कार्रवाई दर्ज की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Deoria News: बिना मानचित्र स्वीकृति के बने मजार मामले में चार सितंबर को होगी सुनवाई

    जिन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन बाधित किया गया है, उसमें बैतालपुर विकास खंड का जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर, प्राथमिक विद्यालय साहू टोला, प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर, भागलपुर विकास खंड का जूनियर हाईस्कूल परसिया अली, प्राथमिक विद्यालय शुक्लपुरा, भटनी विकास खंड का जूनियर हाईस्कूल मठ दनउर व प्राथमिक विद्यालय तेनुआ, भलुअनी विकास खंड का प्राथमिक विद्यालय लखना, प्राथमिक विद्यालय इसरौली, प्राथमिक विद्यालय टेकुआ, देवरिया नगर क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति बस्ती, देसही देवरिया विकास खंड का उच्च प्राथमिक विद्यालय फूलेहार, लार विकास खंड का प्राथमिक विद्यालय हतवा मठिया, रामपुर कारखाना का जूनियर हाईस्कूल सवरेजी मनी, रुद्रपुर विकास खंड का प्राथमिक विद्यालय लखना घाट, प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय महेशपुर शामिल है।

    बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि 19 स्कूलों के सभी स्टाफ का वेतन बाधित किया गया है।

    -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

    comedy show banner
    comedy show banner