Deoria News: मतांतरण मामले में आरोपी तरन्नुम ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, पति पहले ही पहुंच गया है जेल
देवरिया में धर्मांतरण के मामले में आरोपी तरन्नुम जहां ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। बुधवार को सुनवाई होनी थी पर जानकारी नहीं मिल पाई। दीवानी न्यायालय में भी सुनवाई स्थगित हो गई अगली तिथि गुरुवार को तय की गई है। एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं अन्य आरोपी गौहर अली भी जेल में हैं।

जागरण संवाददाता, देवरिया। मतांतरण प्रकरण में आरोपित तरन्नुम जहां ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र दाखिल किया, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई हुई या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
उधर, दीवानी न्यायालय में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुभाष चंद्र मौर्य की कोर्ट में भी उसके अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर बुधवार को सुनवाई टल गई। पुलिस की ओर से केस डायरी प्रस्तुत न किए जाने के कारण अभियोजन पक्ष ने स्थगन की मांग की। इसके बाद कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की नई तिथि तय कर दी। फिलहाल, तरन्नुम जहां की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें- कौन है तरन्नुम जहां? जिसे गिरफ्तार करने में छूट रहे पुलिस के पसीने, मामले पर सीएम योगी की भी नजर
शहर के रामलीला मैदान के समीप स्थित एसएस माल और ईजी मार्ट के मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुम जहां और साला गौहर अली पर हिंदू कर्मचारियों के मतांतरण का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने 15 सितंबर को उस्मान गनी को लखनऊ के चिनहट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वहीं, गौहर अली पहले से ही मतांतरण के दूसरे मामले में 31 अगस्त से जेल में बंद है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित तरन्नुम जहां ने अग्रिम जमानत के लिए दीवानी न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। जिसमें सुनवाई नहीं हो पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।