Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: झरही नदी के रास्ते हो रही बिहार में शराब की तस्करी, बॉर्डर इलाके में स्टोर की जा रही शराब की खेप

    शराब तस्करों ने अपना ट्रेंड बदल दिया है। अब रास्ते से कम नदी के रास्ते शराब की तस्करी करने पर जोर दे रहे हैं। यह रास्ता तस्करों के लिए सबसे सुगम साबित हो रहा है। अभी तक पुलिस की चौकसी इन रास्तों पर नहीं बढ़ी है। पड़ोसी प्रांत बिहार में 2016 से ही शराब बिक्री पर रोक है। पहले शराब की तस्करी मेहरौना के रास्ते बड़े पैमाने पर होती थी।

    By SANJAY YADAVEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    नदी के रास्ते 100 से अधिक पेटी शराब पड़ोसी प्रांत बिहार में पहुंच रही है।

    जागरण संवाददाता, देवरिया। शराब तस्करों ने अपना ट्रेंड बदल दिया है। अब रास्ते से कम, नदी के रास्ते शराब की तस्करी करने पर जोर दे रहे हैं। यह रास्ता तस्करों के लिए सबसे सुगम साबित हो रहा है। अभी तक पुलिस की चौकसी इन रास्तों पर नहीं बढ़ी है। पड़ोसी प्रांत बिहार में 2016 से ही शराब बिक्री पर रोक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले शराब की तस्करी मेहरौना के रास्ते बड़े पैमाने पर होती थी, लेकिन पुलिस की चौकसी बढ़ी तो तस्करों ने अपना रास्ता बदल दिया और फिर बनकटा के रामपुर बुजुर्ग के रास्ते होने लगी। अब वहां भी पुलिस की चौकसी बढ़ गई है। ऐसे में शराब तस्कर अब अपना ट्रेंड बदल दिए हैं। पहले शराब को बार्डर इलाके में स्टोर किया जा रहा है, इसके बाद शराब की पेटी को छोटे-छोटे वाहनों से बिहार भेजा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कानाफूसी तेज, शिकायतकर्ता भी जा चुका है जेल; पहले भी पड़ चुके हैं छापे

    इसके अलावा नदी रास्ते को भी तस्कर सुगम मान रहे हैं। बॉर्डर इलाके के झरही नदी के रास्ते हर शाम को शराब की पेटी सिर पर रखकर तस्करी से जुड़े लोग बिहार में प्रवेश कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो हर दिन नदी के रास्ते 100 से अधिक पेटी शराब पड़ोसी प्रांत बिहार में पहुंच रही है। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि खामपार पुलिस व श्रीरामपुर पुलिस को नदी के रास्तों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। तस्करों पर कार्रवाई भी इन दिनों तेजी से की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: रेलवे में बड़े भ्रष्टाचार का होगा पर्दाफाश, पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी 5 लाख के साथ गिरफ्तार