Deoria News: वक्फ संपत्ति की सूची में दर्ज है मजार व कब्रिस्तान, विधायक ने निर्माण पर उठाए सवाल
देवरिया में गोरखपुर रोड पर स्थित मजार और कब्रिस्तान के अभिलेखों को लेकर विवाद गहरा गया है। प्रबंध समिति का दावा है कि 1993 में इसे वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज किया गया था जबकि सदर विधायक ने जांच की मांग की है। अभिलेखों की अनुपलब्धता के कारण एसडीएम कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया गया है। वर्तमान में प्रबंध समिति इसकी देखरेख कर रही है।
जागरण संवाददाता, देवरिया। गोरखपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप स्थित मजार व कब्रिस्तान को उप्र सुन्नी सेंट्रल बोर्ड की ओर से 1993 में वक्फ संपत्तियों की सूची में दर्ज की गई। यह दावा है कि वक्फ मजार अब्दुल गनी शाह बाबा व कब्रिस्तान की देखरेख करने वाली प्रबंध समिति का।
पिपरा मदन गोपाल के रहने वाले समिति के उपाध्यक्ष मो. जलालुद्दीन खां का कहना है कि अपर वक्फ आयुक्त देवरिया (एडीएम वित्त एवं राजस्व) के कोर्ट के आदेश पर 19 जून 1993 को मेहड़ा में स्थित नान जेड ए (शहर या ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी जमीन जो आवासीय क्षेत्र में नहीं है) की भूमि को मजार व कब्रिस्तान के रूप में राजस्व अभिलेखों में दर्ज किया गया। कहीं से कोई फ्राड नहीं किया गया है।
सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मजार व कब्रिस्तान के गोरखपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। इस मामले की जांच में पता चला कि वर्ष 1993 में एडीएम वित्त एवं राजस्व के न्यायालय से जारी जिस परवाना के आधार पर मजार व कब्रिस्तान का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज किया गया, उसकी पत्रावली या अभिलेख तहसील व जिला मुख्यालय पर उपलब्ध नहीं है।
1399 फसली खतौनी में बंजर अंकित था। इसका रकबा 0.124 हेक्टेयर है। जिसके बाद प्रविष्टि को संदिग्ध मानते हुए एसडीएम सदर कोर्ट में अभिलेख दुरुस्ती का मुकदमा दाखिल किया गया है। इस मामले में सदर तहसीलदार से सत्यता की जांच कर अभिलेखीय रिपोर्ट मांगी गई है।
यह भी पढ़ें- जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बोले BJP विधायक शलभ मणि, 'योगीराज में गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं'
मजार व कब्रिस्तान की देखरेख करती है प्रबंध समिति
वक्फ मजार अब्दुल गनी शाह बाबा और कब्रिस्तान की देखरेख भटनी दादन के रहने वाले मो. राशिद खां की अध्यक्षता वाली प्रबंध समिति कर रही हैं, जिसमें मो.जलालुद्दीन खां उपाध्यक्ष, सीसी रोड के आमिर वारसी सचिव, अहमद नगर के नसीम अंसारी उप सचिव, पथरहट के मैनुद्दीन अंसारी कोषाध्यक्ष हैं।
मो.खालिद खां, महताब आलम, नबी उल्लाह खां, शाहिद खां, तारिक खां, फखरे आलम, कैमुल्लाह खां, गुफरान अंसारी सदस्य बने हैं। उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इस प्रबंध समिति को स्वीकृति प्रदान की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।