Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: ड्यूटी से घर जा रही युवती को मनबढ़ों ने जबरन लिफ्ट देने की कोशिश की, ग्रामीणों ने तोड़ दी कार

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 04:33 PM (IST)

    देवरिया में ड्यूटी से लौट रही युवती को कार सवार युवकों ने जबरन लिफ्ट देने की कोशिश की और इनकार करने पर उसका पीछा किया। ग्रामीणों ने विरोध किया तो युवक गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि कार सवार युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।

    Hero Image
    ड्यूटी से घर जा रही युवती को मनबढ़ों ने जबरन लिफ्ट देने की कोशिश की

    जागरण संवाददाता, देवरिया। देवरिया माल से ड्यूटी कर शनिवार की रात में घर लौट रही युवती को कार सवार मनबढ़ों ने जबरन लिफ्ट देने की कोशिश की। युवती के मना करने के बावजूद उसका गांव तक पीछा किया। जब इसकी भनक ग्रामीणों की लगी तो कार में तोड़फोड़ किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आक्रोशित ग्रामीणों के गुस्सा को देख कार छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई । कार को लेकर थाने आई। मामले में युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

    थाना क्षेत्र के रहने वाले एक गांव की युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की रात आठ बजे के लगभग देवरिया के एक माल से ड्यूटी कर उसकी बेटी भरथुआ चौराहा उतरी। जहां से वह घर जाने के लिए तैयार थी। 

    तभी बगल गांव के कुछ युवक कार सवार मनबढ़ पहुंचे और कार में बैठाने के लिए जबरदस्ती करने लगे। जब बेटी ने मना किया तो वह फब्तियां बोलने लगे। वह चुपचाप घर के लिए चल दी। 

    मनबढ़ कार सवार पीछा करते-करते गांव तक पहुंच गए। जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो कार को घेर लिया। मौके की नजाकत भाप मनबढ़ युवक मौके से पाकर फरार हो गए। 

    ग्रामीणों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार को लेकर थाने आई। महिला का आरोप है कि कार सवार आपराधिक प्रवृत्ति के युवक है।

    प्रभारी निरीक्षक कल्याण से सागर ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। कार को कब्जे में लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।