Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में 77 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 15 गिरफ्तार, छावनी में तब्दील हुआ गांव

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 12:43 PM (IST)

    Deoria Murder Case रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर व पीट-पीट कर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 12 आरोपित अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने इस मामले में 15 हत्यारोपितों की गिरफ्तारी करने का दावा किया है।

    Hero Image
    देवरिया हत्याकांड में 77 के खिलाफ मुकदमा, 15 गिरफ्तार, छावनी में तब्दील हुआ गांव

    जागरण संवाददाता, देवरिया। Deoria Murder Case। रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर व पीट-पीट कर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 12 आरोपित अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व जिला पंचायत सदस्य दबंग प्रेम चंद्र यादव की हत्या के प्रतिशोध में लेहड़ा के सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी व दो बेटी तथा एक बेटे की गोली मारकर व पीटकर हुई हत्या के मामले में देर रात पुलिस ने रामजी यादव समेत 27 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

    इसे भी पढ़ें: राजनीति का अखाड़ा बना अमेठी का संजय गांधी अस्पताल, न्यायालय पर टिकी सबकी निगाहें; सुनवाई आज

    पुलिस ने इस मामले में 15 हत्यारोपितों की गिरफ्तारी करने का दावा किया है। दोपहर बाद हत्यारोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस शुरू करेगी।

    दूसरे दिन भी पुलिस छावनी में तब्दील रहा गांव

    घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी लेहड़ा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पूरी रात पीएसी व तीन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ तैनात रहे। इसके अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य के दरवाजे पर भी पुलिस व पीएसी तैनात है। सीओ रुद्रपुर जिलाजीत चौधरी भी मौके पर पुलिस बल के साथ जमे हुए हैं।

    इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की हो रही नीलामी, सबसे कीमती होगी गंगा घाट की पेंटिंग; पूरी लिस्ट