प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की हो रही नीलामी, सबसे कीमती होगी गंगा घाट की पेंटिंग; पूरी लिस्ट
PM Modi Gift List प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश-विदेश में मिले उपहारों की नीलामी शुरू होने जा रही है। विभिन्न मौकों पर पीएम को उपहार में मिले उनके संसदीय क्षेत्र के प्रतीक चिह्नों को भी इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया है। 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक इनकी ई-नीलामी की जाएगी। सबसे अधिक कीमत 6480000 रुपये गंगा घाट की पेंटिंग की है।

अभिषेक शर्मा, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश-विदेश में मिले उपहारों की नीलामी शुरू होने जा रही है। विभिन्न मौकों पर पीएम को उपहार में मिले उनके संसदीय क्षेत्र के प्रतीक चिह्नों को भी इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक इनकी ई-नीलामी की जाएगी। सबसे अधिक कीमत 64,80,000 रुपये गंगा घाट की पेंटिंग की है। काशी के उत्पादों या यहां की पहचान से जुड़े चार अन्य उपहारों की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है तो नीलामी में चार अन्य उपहारों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक रखी गई है। दो उपहारों की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक है।
इसे भी पढ़ें: देवर-भाभी में हुई कहासुनी, झोंका फायर; बीच-बचाव कर रहे पिता-पुत्र को मार दी गोली
सबसे मंहगी है गंगा घाट की पेंटिंग
पीएम को मिले उपहारों में सबसे कीमती गंगा घाट की पेंटिंग है, जिसका आधार मूल्य 64,80,000 रुपये रखा गया है। परेश मैती की यह शानदार पेंटिंग काशी की सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक शांति का सार दर्शाती है।
इसे भी पढ़ें: छात्रवृत्ति के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रही यूपी सरकार, जारी की गई समय सारिणी
नीलामी में अशोक की लाट, अशोक स्तंभ, अंगवस्त्रम्, विश्वनाथ मंदिर का माडल आदि के अलावा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, स्वर्वेद मंदिर, गंगा पर बनी पेंटिंग, भगवान बुद्ध की प्रतिमा और काशी के पारंपरिक पहचान के उपहारों को नीलामी के लिए शामिल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।