Deoria Murder Case: 'हत्यारों को मिले फांसी की सजा, घरों पर चले बुलडोजर ', सत्यप्रकाश दुबे के बेटे ने की मांग
Deoria Murder Case देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर लेहड़ा के सामूहिक हत्याकांड के 16 आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। उधर फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
जागरण संवाददाता, देवरिया। Deoria Murder Case : मेरे मां-बाप, भाई व बहनों की हत्या का मुझे न्याय चाहिए। हत्या के शामिल सभी आरोपितों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। जरूरत पड़ी तो मैं मुख्यमंत्री से भी न्याय के लिए मिलूंगा। यह कहना है कि सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश दुबे का।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि छोटे भाई गांधी का जन्मदिन था, उसने जन्मदिन मनाने की बात कही तो मेरे पास रुपया नहीं था। इसलिए हमने उससे कहा कि पूजा करने के लिए जा रहा हूं, जो मिलेगा उससे तुम्हारा जन्मदिन मनाया जाएगा। अपने जन्मदिन के दिन मुझे फोन कर घटना की जानकारी दी और फिर उसकी भी दरिंदों ने हत्या कर दी। ऐसे लोगों को सजा मिले। उनको फांसी की सजा होनी चाहिए। उनके घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए। अब मेरे पास क्या है? मेरा तो सबकुछ छीन गया। मां-बाप व भाई-बहन की हत्या को न्याय दिलाने के लिए मैं लड़ता रहूंगा। इतना कहने के बाद देवेश फफक पड़े। पास में खड़ी बहन ने उन्हें संभाला।
सामूहिक हत्याकांड के 16 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर लेहड़ा के सामूहिक हत्याकांड के 16 आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। उधर फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
मृतक सत्यप्रकाश दुबे की बेटी शोभिता की तहरीर पर देर रात पुलिस ने 27 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी में जुट गई। मंगलवार को पुलिस ने इस घटना में शामिल 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें फतेहपुर के अभयपुर के गोरख यादव, श्याम यादव, कुश यादव, परमहंस यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई रामजी यादव, देवानंद यादव, अनिरुद्ध यादव, रामभवन यादव, राधेश्याम यादव, बेचू राजभर, अर्जुन यादव, परशुराम राजभर, प्रदीप राजभर, माहीगंज टोला के दुर्गेश यादव, फुलगेना यादव निवासी बैदा थाना सुरौली, दिवाकर तिवारी फतेहपुर लेहड़ा टोला शामिल हैं। इनके पास से घटना में प्रयुक्त डंडा, फावड़ा बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: 'पुलिस का नेटवर्क फेल या फिर...', देवरिया में हुए नरसंहार का जिम्मेदार कौन?
इनके विरुद्ध दर्ज है मुकदमा
मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद, रामजी यादव, रामभवन यादव, गोरख यादव, परमहंस यादव, देवानंद यादव निवासीगण अभयपुर, श्याम यादव, अभिषेक यादव निवासीगण फतेहपुर खास, दुर्गेश यादव, नवनाथ मिश्र, दिवाकर तिवारी, अमरनाथ तिवारी, पवन तिवारी, श्रीप्रकाश दुबे, श्रीराम दुबे, जयप्रकाश दुबे, प्रभात दुबे, वीरू दुबे, शिवम दुबे निवासीगण केहुनिया कोठी थाना खामपार, रामायन पाल, रघुवीर पाल, सुदामा पाल, सुग्रीव पाल,गौरीशंकर तिवारी निवासीगण फतेहपुर लेहड़ा, प्रदीप राजभर, परशुराम राजभर व बेचू राजभर निवास स्थान अज्ञात व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के 5 लोगों का पोस्टमार्टम करते कांप उठे थे डॉक्टरों के हाथ, जानें क्या बोले?
पुलिस की दबिश से चार गांवों के पुरुष सदस्य छोड़कर फरार हुए गांव
देवरिया: घटना के बाद पुलिस की दबिश तेज हो गई है। पुलिस की लगातार दबिश से फतेहपुर, लेहड़ा, अभयपुर समेत चार गांवों के अधिकांश पुरुष सदस्य गांव छोड़ फरार हो गए हैं। पुलिस मोबाइल नंबर भी अधिकांश लोगों का एकत्रित कर ली है और सर्विलांस का सहारा लेकर आरोपितों तक पहुंचने का कार्य कर रही है।
सामूहिक हत्याकांड में शामिल 16 आरोपितों को अभी तक गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- संकल्प शर्मा, एसपी, देवरिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।