Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria Murder Case: 'पुल‍िस का नेटवर्क फेल या फ‍िर...', देवरिया में हुए नरसंहार का जिम्मेदार कौन?

    By Swati SinghEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 04:57 PM (IST)

    Deoria Murder Case उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए नरसंहार ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। सबसे ज्यादा जिस चीज की चर्चा है वो है पुलिस की कार्रवाई पर। पुलिस का गंवई नेटवर्क पूरी तरह से फेल है। अगर पुलिस का गंवई नेटवर्क दुरुस्त रहता तो एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या होने से बच जाती।

    Hero Image
    'पुल‍िस का नेटवर्क फेल या फ‍िर...', देवरिया में हुए नरसंहार का जिम्मेदार कौन?

    जागरण संवाददाता, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए नरसंहार ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। एक ही दिन में छह लोगों की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे ज्यादा जिस चीज की चर्चा है वो है पुलिस की कार्रवाई पर। पुलिस का गंवई नेटवर्क पूरी तरह से फेल है। अगर पुलिस का गंवई नेटवर्क दुरुस्त रहता तो एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या होने से बच जाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों की जांच में भी यह बात सामने आने लगी है। जल्द ही पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गाज गिरनी तय मानी जा रही है। पहले पुलिस के हर गांव में नेटवर्क मजबूत हुआ करते थे, गांव में अगर कोई आता था तो इसकी जानकारी पुलिस को हो जाती। अब पुलिस का लोकल नेटवर्क व सूत्र पूरी तरह से समाप्त हो गए हैं। जिसके चलते अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस का नेटवर्क पर केवल सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरे बन कर रह गए हैं। नेटवर्क फेल होने का परिणाम ही लेहड़ा की घटना है।

    पुलिस की लापरवाही पर उठ रहे सवाल

    लोगों का कहना है कि जब प्रेम चंद्र यादव की हत्या हुई और इसकी जानकारी पुलिस को हो जाती तो एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या नहीं होती। दरअसल, प्रेम चंद्र की हत्या होने के 35 मिनट बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने दरवाजे पर चढ़कर हत्या की। खास बात यह है कि लेहड़ा से ढाई किलोमीटर दूरी पर पुलिस चौकी भी है। चौकी के पुलिसकर्मियों तक को इसकी भनक नहीं लगी। छह लोगों की हत्या के बाद इसकी भनक पुलिस कर्मियों को लगी। अगर पुलिस का नेटवर्क मजबूत होता तो इस तरह की घटना नहीं होती।

    यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: प्रेमचंद यादव की चलती थी देवरिया में दबंगई, सपा के टिकट पर बना था जिला पंचायत सदस्य

    कहां था पुलिस का रीढ़ माने जाने वाला चौकीदार

    पुलिस विभाग की सूचनाओं की रीढ़ माने जाने वाले हर गांव में चौकीदार हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या होने के बाद गांव का चौकीदार कहां था? अगर वह समय से पुलिस को सूचना दे देता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती?

    यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: एक ही परिवार के 5 लोगों का पोस्टमार्टम करते कांप उठे थे डॉक्टरों के हाथ, जानें क्‍या बोले?