Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में गन्ने के खेत से मासूम का क्षत-विक्षत शव बरामद, जानवर उठा ले गया या निर्मम हत्या? जांच जारी

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:17 PM (IST)

    देवरिया में तीन दिन से लापता पांच वर्षीय प्रिया यादव का शव गन्ने के खेत में मिला। शव क्षत-विक्षत हालत में था जिससे जंगली जानवर द्वारा नोंचने या हत्या की आशंका है। प्रिया अपनी सहेलियों के साथ खेलते समय लापता हो गई थी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शव मिलने से गांव में दहशत और मातम का माहौल है।

    Hero Image
    मासूम का शव मिलने पर रोते बिलखते परिजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया।  तीन दिन से लापता पांच वर्षीय मासूम प्रिया यादव का शव गन्ने के खेत से क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। जंगली जानवर के नोंचने या निर्मम तरीके से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। शव की हालत देखकर हर किसी का दिल दहल उठा। शव को देखकर स्वजन चीत्कार मारकर रो पड़े और गांव में मातम का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरकुलवा थाना क्षेत्र के बरवा सेमरा गांव में तीन दिन पूर्व प्रिया अपनी दो सहेलियों के साथ गांव में लुका-छिपी खेल रही थी। खेल खत्म होने पर सहेलियां तो घर लौट गईं, लेकिन प्रिया वापस नहीं आई। देर रात तक खोजबीन न होने पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

    सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी और थानाध्यक्ष तरकुलवा के नेतृत्व में दर्जनभर पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और आसपास के गन्ना व मक्के के खेतों में छानबीन शुरू की।

    यह भी पढ़ें- Deoria News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, कनपटी छूकर निकली

    घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस को गन्ने के खेत से मासूम का शव मिला। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। मासूम की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

    अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।