Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया मेडिकल कॉलेज में पांचवीं मंजिल पर टंकी में मिला शव, मची सनसनी

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 08:28 PM (IST)

    देवरिया मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में पानी की टंकी के अंदर एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। वार्ड के पांचवीं मंजिल पर स्थित टंकी में शव मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। तीमारदारों ने पानी में बदबू आने की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने टंकी का ढक्कन खुलवाकर शव को बरामद किया।

    Hero Image
    देवरिया मेडिकल कॉलेज में वार्ड के पांचवीं मंजिल पर टंकी में मिला शव।

    जागरण संवाददाता, देवरिया। महर्षि देवरहा मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड के पांचवीं मंजिल पर पानी की टंकी में सोमवार की शाम शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोग हत्या कर शव छिपाने की आशंका जताई जा रहे हैं। सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर टंकी का टक्कर हटवाया तो शव देखकर दंग रह गए। टंकी में पानी भरने के कारण शव को बाहर नहीं निकाला जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह टंकी की पानी की आपूर्ति वार्डों में हो रही थी। तीमारदारों ने पानी में बदबू आने की शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शाम को बदबू आने की शिकायत कई तीमारदारों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से की। इसके बाद आसानी लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी।

    सदर कोतवाल विनोद सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डा.एचके मिश्र की मौजूदगी में पानी की टंकी का ढक्कन खोलवाया तो शव मिला। इसके बाद पानी गिराने का कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन पानी अधिक होने से कारण समय लग रहा था। टंकी में दो ढक्कन लगे थे।

    ऐसे में लोगों ने सवाल किया कि आखिर बंद टंकी में शव कैसे पहुंच गया। सीओ संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि टंकी में शव मिला है। उसे बाहर निकाला जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में हूटर और काली फिल्म लगे वाहनों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, इन नेम प्लेट वालों का कट रहा चालान