Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: मजिस्ट्रेट ने मतांतरण की शिकार युवती का लिया बयान, आरोपियों पर होगी कानूनी कार्रवाई

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:25 PM (IST)

    गौरीबाजार में प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण और दुष्कर्म के मामले में युवती का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किया गया। विवेचनाधिकारी हरिराम यादव सीलबंद लिफाफे में दर्ज बयान का अवलोकन करेंगे। दस सितंबर को युवती को अजरुद्दीन भगा ले गया था। दलित परिवार ने विरोध किया तो मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सूत्र, गौरीबाजार। प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने तथा दुष्कर्म के मामले में युवती का मजिस्ट्रेट के सामने बयान सीलबंद लिफाफे में बंद हो गया। जिसका अवलोकन विवेचनाधिकारी हरिराम यादव क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर शनिवार को करेंगे।

    क्या देवरिया में एक और मतांतरण का मामला सामने आएगा! विवेचनाधिकारी का कहना है शनिवार को सील बंद लिफाफा का अवलोकन कर विधिक कोरम पूराकर आरोपितों पर कार्यवाही की जाएगी। देवरिया में एक मामले की आग प्रचण्ड है।

    यह दूसरा मामला भी आग में घी की तरह काम करेगा। पुलिस इस संवेदनशील मामले को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। दस सितंबर को घर से निकली युवती को पड़ोस के गांव का युवक अजरुद्दीन अपने घर भागा ले गया था। जब पिता को खोजबीन के बाद पता चला तो अगले दिन स्वजन के साथ अजरूद्दीन के घर पहुंचकर दलित परिवार बेटी को वापस करने की मांग करने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Deoria News: मतांतरण मामले में SS मॉल के मालिक उस्मान गनी का भाई इसराफिल गिरफ्तार, जांच में सामने आ रही नई-नई कहानी

    इस बात पर नाराज़ होकर अजरूद्दीन के घर वाले मारपीट, गाली-गलौज पर उतर आए। कहीं से बेटी की वापसी की आस न देख दलित परिवार पुलिस की शरण ली। पुलिस ने अजरुद्दीन, पिता इब्राहिम तथा मां समेत अन्य अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

    क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने बताया कि युवती का बयान हो चुका है। शनिवार को अवलोकन के बाद आरोपितों पर कार्यवाही होगी।