Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: मतांतरण मामले में SS मॉल के मालिक उस्मान गनी का भाई इसराफिल गिरफ्तार, जांच में सामने आ रही नई-नई कहानी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:55 PM (IST)

    देवरिया में मतांतरण मामले में पुलिस ने एसएस माल के मालिक उस्मान गनी के भाई इसराफिल को गिरफ्तार किया। एक युवती की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था जिसमें मतांतरण के लिए दबाव बनाने और अश्लील वीडियो प्रसारित करने का आरोप है। जांच में एमएस माल और ईजी मार्ट को मतांतरण का जरिया पाया गया। लापरवाही बरतने पर एसपी का तबादला भी हुआ।

    Hero Image
    SS मॉल के मालिक को दो दिन पूर्व पुलिस लखनऊ से गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

    जागरण संवाददाता, देवरिया। मतांतरण के मामले में एसएस माल के मालिक उस्मान गनी के भाई इसराफिल को भी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को देवरिया रामनाथ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले में उस्मान गनी को दो दिन पूर्व जेल भेज चुकी है। हालांकि उसकी पत्नी अभी फरार चल रही है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। विवेचना के दौरान पुलिस ने उस्मान के भाई को भी वांछित मानकर तलाश कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती की तहरीर पर पुलिस ने सात सितंबर को मतांतरण कराने के लिए दबाव बनाने व अश्लील वीडियो बना कर प्रचारित करने समेत कई आरोप लगाते हुए तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एसएस माल के मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुम जहां व साला गौहर अली व अन्य के विरुद्ध मतांतरण कराने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की।

    शहर के रामलीला मैदान के समीप स्थित एमएस माल व ईजी मार्ट को ही मतांतरण का जरिया बनाया गया था। एसएस माल व ईजी मार्ट के मालिक पर यूं ही युवती ने मतांतरण को लेकर पुलिस को तहरीर देकर सवाल नहीं खड़े किए हैं। उनका अपना जो भी विवाद रहा हो लेकिन मतांतरण के गंभीर मुद्दे ने भी ऐसे ही तूल नहीं पकड़ा है।

    जांच में मतांतरण की कहानी परत द परत खुल रही है। सच्चाई पर परदा डालना पुलिस महकमे को भी भारी पड़ा। सूबे के मुखिया को बात समझ में आई तो जिले के एसपी की कुर्सी भी बदल गई। माल के मालिक उस्मान गनी, उनकी पत्नी व साला मतांतरण के मुख्य सूत्रधार हैं।

    पुलिस मतांतरण के आरोप में माल के मालिक उस्मान गनी को दो दिन पूर्व लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उसकी पत्नी तरन्नुम जहां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

    इस मामले में अचानक चर्चा में आई देवरिया खास की गायत्री नाम की महिला के से गुलशन फातिमा सपने में किसी के कलमा पढ़ा देने की बात पुलिस को बता रही हो लेकिन सच्चाई यह है कि एसएस माल के मालिक के संपर्क में आने के बाद ही उन्हें यह सपना आया। उसके पहले कभी यह सपना उन्हें नहीं नहीं आया?

    मतलब साफ है उनका ब्रेन वाश किया गया। नहीं तो अचानक दिव्य ज्योति संस्था के आशुतोष महाराज की सबसे प्रखर यह शिष्या कलमा कैसे पढ़ने लगी। चर्चा है कि कोतवाली पुलिस उसे पूछताछ करने के लिए उसे बुलाई नहीं स्वयं उसके घर गई, पुलिस का किसी अतिथि की तरह सत्कार हुआ। खाकी ने उसे आश्वस्त किया और अगले दिन कोतवाली पूछताछ के लिए पूरा भरोसा देकर बुलाया।

    एक और मतांतरण की कहानी भी माल से ही जुड़ी है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत गांव के रहने वाले गौहर अली ने भी एक हिंदू युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद उसे उसके पिता के विरोध में खड़ा कर दिया। जिस पिता ने पाल पोस कर बड़ा किया उसे अपने बेटी के भविष्य की चिंता सता रही है।

    उन्होंने अपनी ही बेटी को वापस पाने के लिए पुलिस को तहरीर दी कि उसकी बेटी का मतांतरण करा दिया गया है। खुखुंदू पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपित एसएस माल के मालिक का साला है और उसका अति करीबी है।

    माल में कार्य करने वाली गायत्री उसके पति दातात्रेय और दो बेटे मतांतरण कर चुके हैं। माल मालिक का साला हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसा कर शादी कर चुका है। इसके अलावा अभी कई और मामले हैं जिसकी जांच पुलिस कर रही है। इसके अलावा देवरिया खास की एक और लड़की के भी मतांतरण कराने की बात सामने आ रही है।

    एक लड़की का ब्रेन वास कर उसका मतांतरण करा दिया गया है। वह भी माल में काम करती है। परिवार के लोग उसके कृत्य से परेशान हैं उसे समझा रहे हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं। जिससे पूरा परिवार परेशान है। उधर एसएस माल व ईजी मार्ट पर पुलिस का पहरा है।

    प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया मतांतरण के मामले में एसएस माल के मालिक उस्मान गनी की पत्नी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

    मतांतरण के मामले में लापरवाही बरतने पर गिरि एसपी पर गाज 

    देवरिया जिले के इंटरनेट मीडिया में अचानक एसपी विक्रांत वीर के तबादले की खबर प्रचारित होने लगी। अभी लोग एसपी के तबादले का निहितार्थ तलाश रहे थे कि सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी देते हुए बयान भी जारी कर दिया। जिसमें एसपी के तबादले को उन्होंने मतांतरण में कार्रवाई करने में लापरवाही कारण बताया है।

    सदर विधायक डा. शलभ मणि ने जिले में मतांतरण की के मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया पहुंचाया था। जिसपर स्वयं मुख्यमंत्री की नजर थी। इस मामले में कार्रवाई में विलंब होने पर सदर विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर जानकारी दी, उसके बाद ही मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हुई।

    इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी। यह पूरा मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा और माना जा रहा है इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने एसपी का तबादला कर दिया। इस प्रकरण में कुछ और अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- UP News: तरन्नुम की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में दबिश, 19 को होगी सुनवाई

    पहले प्रेमजाल में फंसाया उसके बाद कराया मतांतरण, मुकदमा दर्ज

    संवाद सूत्र ,गौरी बाजार: क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को दूसरे समुदाय के युवक ने दुष्कर्म करने व मतांतरण को लेकर पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले में तीन नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने युवती को बरामद कर वन स्टाफ केंद्र को सुपुर्द किया है। आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

    गौरी बाजार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को अजहरुद्दीन ने मतांतरण कराने की नियत से अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। 10 सितंबर को युवती अपने घर से निकली तो लौट कर वापस नहीं आई। पिता का आरोप है कि मेरी बेटी खेती के कार्य से गांव के बाहर गई थी कि वही बगल गांव का रहने वाला युवक पहले से मौजूद था और वह मेरी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया।

    जानकारी होने पर 11 सितंबर को अपनी बेटी को वापस लाने अपने स्वजन के साथ आरोपित के घर गए तो आरोपित के स्वजन हमको गाली देते हुए मारे पीटे और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में बेलवां माफी गांव के आरोपित अजहरुद्दीन पुत्र इब्राहिम, इब्राहिम, इब्राहिम की पत्नी व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्राधिकारी हरेराम यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज का मामले की जांच की जा रही है।