Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: पुलिस की पोल खोल रही तस्करी, रात में बिहार सीमा में जा रहे पशु लदे वाहन

    देवरिया जिले में पशु तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। बरियारपुर में एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। तस्कर पशुओं को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल भेज रहे हैं जिससे उन्हें मोटा मुनाफा हो रहा है। पुलिस का दावा है कि वे कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

    By SAURABH MISHRA Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    सौरभ कुमार मिश्र, जागरण, देवरिया। जिले में पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बिहार सीमा में धड़ल्ले से पशु लदे पिकअप, मैजिक और बिहार सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। बरियारपुर में पशु लदे वाहन की ठोकर से जहां एक व्यक्ति की हाल ही में मृत्यु हो गई थी वहीं दो लोग घायल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लार, भाटपाररानी व बरियारपुर में पशु लदे लगातार पकड़े जा रहे हैं। लगातार पशु तस्करी की घटनाएं जहां पुलिस सक्रियता की पोल खोल रही हैं, वहीं पशु तस्करी नहीं रुकने से लोगों में गुस्सा है।

    जिले में पशु तस्करों का बड़ा नेटवर्क कार्य कर रहा है। इन्हें वाहनों पर लाद कर रात में बिहार की सीमा में प्रवेश कराया जा रहा है। जिसे तोड़ने में पुलिस नाकाम रही है। तस्कर पशुओं को जिले से व गैर जनपदों से खरीद कर मंगा रहे हैं और उसे बरियारपुर, मेहरौना, रामपुर बुजुर्ग, प्रतापपुर के रास्ते बिहार भेज रहे हैं। पशुओं को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल तक भेजा जा रहा है। कम समय में मोटी कमाई के कारण तस्करों का इससे मोह भंग नहीं हो रहा है।

    पशु तस्करों ने ले ली थी जान 

    31 जुलाई को क्षेत्र के बरुआडीह में गोवंश लदे पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा चालक पचपन वर्षीय रामज्ञानी प्रजापति पुत्र धनपाल की मृत्यु हो गई। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में बेहद नाराजगी थी। जिसका कोपभाजन मार्ग जाम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को भी होना पड़ा।

    पुलिस के सतर्कता का दावा, फिर भी नहीं थम रही पशु तस्करी 

    पुलिस का दावा है कि बिहार सीमा पर पुलिस सक्रिय है और लगातार पशु तस्करों को पकड़ रहीं है। इसका मतलब है कि जिले में पशु तस्करी होती चली आ रही है। इन पशु तस्करों के विरुद्ध पहले से कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

    19 अगस्त को बरियारपुर क्षेत्र के बाराडीह पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी से लेकर जा रहे सात गोवंशीय सहित दो तस्करों को भी हिरासत में ले लिया। दोनों पशु तस्करों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

    यह भी पढ़ें- रेलवे ओवरब्रिज के नीचे कैसे बन गई मजार? खंगाले जा रहे अभिलेख, डीएम-एसपी को जांच के निर्देश

    पुलिस चेकिंग के दौरान पशुओंं को छोड़ की भागे तस्कर 

    11 अगस्त को बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिल्वार बुजुर्ग गांव के समीप स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास पिकअप पर लदे गोवंश को छोड़ तस्कर फरार हो गए। वाहन को बिहार ले जाया जा रहा था। उस पर पांच गोवंश लदे थे। सभी पशुओं को सुकरौली गोशाला भेजा गया। तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

    पशु तस्करी रोकने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बिहार सीमा के सभी थानों को अलर्ट किया गया है। पशु तस्करों के पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

    -सुनील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी