Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी गोल‍ियां मारेंगे क‍ि..., सीएम योगी और विधायक शलभ मणि‍ त्र‍िपाठी को क‍िसने दी जान से मारने की धमकी?

    देवर‍िया के गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे मजार बनाने व उसका दायरा बढ़ाने के मुद्दे को उठाने पर इंटरनेट मीडिया पर सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी को धमकी मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ को मजार में हाथ लगाने की चुनौती दी है। साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By PAWAN KUMAR MISHRA Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:41 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम योगी व विधायक शलभ मणि‍ त्र‍िपाठी को म‍िली जान से माने की धमकी।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देवरिया। शहर के गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे मजार बनाने व उसका दायरा बढ़ाने के मुद्दे को उठाने पर इंटरनेट मीडिया पर सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी को धमकी मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ को मजार में हाथ लगाने की चुनौती दी है। साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में सदर विधायक ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर मजार का दायरा साल दर साल बढ़ने पर अवगत कराया था। अधिकारियों की जांच में मजार और कब्रिस्तान की प्रविष्टि राजस्व अभिलेखों में संदिग्ध मिलने पर अभिलेख दुरुस्ती का वाद एसडीएम सदर के कोर्ट में दाखिल किया गया है।

    विधायक ने पत्रक में कहा था कि बंजर जमीन, कुर्ना नाला व नेशनल हाइवे होने के बावजूद इस मजार का निर्माण किस प्रकार हुआ, यह सवाल बना हुआ है। रेलवे ओवरब्रिज के ठीक इसका निर्माण कराया गया है। ऐसे में इसका नक्शा कैसे स्वीकृत हुआ, यह भी बड़ा सवाल है। उन्होंने वर्षों पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामनगीना यादव ने मजार के वजूद को लेकर सवाल खड़े किए जाने पर हत्या किए जाने से भी सीएम को अवगत कराया।

    मजार की खबर सुर्खियों में आने के बाद इंटरनेट मीडिया पर एमडी सेराज नामक व्यक्ति ने धमकी दी है। उसने कहा है कि शलभ मणि त्रिपाठी को इतनी गोलियां मारेंगे कि लाश के चिथड़े उड़ जाएंगे। सीएम योगी का जो हाल होगा, वह पूरा इंडिया देखेगा। ओपेन चैलेंज है मजार को छूकर देख लो।

    पुल‍िस महकमे में खलबली

    अज्ञात व्यक्ति की टिप्पणी से पुलिस महकमा में खलबली मची है। विधायक सदर डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि मजार का मामला सीएम के संज्ञान में दिया था। इसकी जांच हो रही है। इंटरनेट मीडिया पर धमकी दिए जाने की जानकारी मिली है।

    इंटरनेट मीडिया पर सदर विधायक को धमकी देने का मामला सामने आया है। इसे स्वत: संज्ञान लेकर साइबर थाने को जांच का निर्देश दिया गया है। जांच के बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।- विक्रांत वीर, एसपी देवरिया

    यह भी पढ़ें- रेलवे ओवरब्रिज के नीचे कैसे बन गई मजार? खंगाले जा रहे अभिलेख, डीएम-एसपी को जांच के निर्देश