BPSC Topper Story: बिहार लोक सेवा आयोग में बजा देवरिया के लाल का डंका, तीसरा स्थान हासिल कर बढ़ाया मान
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में देवरिया के शिवम तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल कर अपने राज्य का नाम रोशन किया है। शिवम की इस सफलता से उनके परिवार और ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देवरिया। BPSC Topper उत्तर प्रदेश के देविरया जिले के लोगों के लिए बहुत सुखद समाचार सामने आया है। यहां मदनपुर क्षेत्र के ग्राम बरांव निवासी शिवम तिवारी ने बिहार लोक सेवा आयोग के एकीकृत 69 वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जारी अंतिम परिणाम में तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता से घर में उत्सव का माहौल है।
मंगलवार की देर शाम जारी बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम के टाप टेन में शिवम के शामिल होने सूचना जैसे ही स्वजन को मिली घर पर खुशियां मनाई जाने लगी। पुलिस से सेवानिवृत्त बाबा महातम तिवारी, चाचा शैलेश तिवारी, मिथिलेश उर्फ डब्लू तिवारी, गोबिंद तिवारी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। शिवम की सफलता पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
गोरखपुर जनपद में था मूल निवास..
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का परचम लहराने वाले शिवम तिवारी मूलतः गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर के मूल निवासी थे। करीब दो दशक पूर्व राप्ती नदी की कटान से विस्थापित होजाने पर उनके बाबा महातम तिवारी ने मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरांव में आवास बना लिया।
.jpeg)
इसे भी पढ़ें- बेतिया राज की संपत्तियों पर बिहार सरकार का कब्जा, गोरखपुर में लोगों की बढ़ी बेचैनी; सामने आई हैरान करने वाली वजह
बचपन से ही मेधावी शिवम
सामान्य परिवार से आने वाले शिवम तिवारी बचपन से ही मेधावी थे। पिता बृजेश तिवारी सहारा में प्रयागराज ( इलाहाबाद) में कार्यरत थे। माता अनिता तिवारी गृहिणी हैं। चाचा योगेश्वर तिवारी जेल पुलिस में आरक्षी पद पर लखनऊ में कार्यरत हैं। प्रयागराज विश्वविद्यालय के यूनाइटेड इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद से ही सिविल सर्विसेस के परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें- सैनिक ने लहंगा सिलवाने के लिए मंगेतेर को बुलाया, जंगल में ले जाकर कस दिया गला; कुछ ही देर में खुल गई पोल
कोर्स कोऑर्डिनेटर पद पर कार्यरत
शिवम तिवारी वर्तमान में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत प्रदेश के कौशाम्बी में कोर्स कोऑर्डिनेटर के पद पर तैनात हैं। दूरभाष पर दैनिक जागरण से बातचीत में तिवारी ने बताया कि अब तक चार बार यूपीएससी का मेंस व दो बार इंटरव्यू दे चुके हैं। पांचवी बार मेंस की परीक्षा दिया है। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, स्वजन व मित्रों को दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।