देवरिया में RPF इंस्पेक्टर पर किन्नरों ने किया था हमला, अब रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा
देवरिया में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से जबरदस्ती पैसे वसूलने और मारपीट के आरोप में सात किन्नर गिरफ्तार हुए हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमले के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। असली किन्नरों ने नकली किन्नरों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए घटना को गलत बताया है। पुलिस का कहना है कि यात्रियों को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्टेशन पर सतर्कता बरती जा रही है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। एक दिन पूर्व सदर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से जबरदस्ती रुपये वसूलने व मारपीट के मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद की पिटाई मामले में पुलिस ने सातों किन्नरों को गिरफ्तार कर जीआरपी ने जेल भेज दिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना को आरपीएफ व जीआरपी ने गंभीरता से लिया है। ट्रेनों में किन्नरों को आरपीएफ ने पूरे दिन खोजा, हालांकि विवाद के बाद किन्नर स्टेशन पर ट्रेनों में दो दिन से नहीं दिख रहे हैं।
घटना के बाद आरपीएफ व जीआर के अधिकारी भी सख्त हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में किन्नरों के ट्रेन में चलने व स्टेशनों पर यात्रियों से जबरन रुपये मांगने को लेकर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी सख्त है।
इस बीच किन्नरों पर आरपीएफ व जीआरपी की कार्रवाई के बाद हमला करने वाले नकली किन्नरों के विरोध में असली किन्नरों ने मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
असली किन्नर होने का दवा करने वाले किन्नर घटना को गलत ठहरा रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई को सही बता रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रेनों में यात्रियों से नेग मांगना यह किन्नर का काम नहीं है। किन्नर शुभ कार्यों में बधाई गाने जाते हैं न कि ट्रेनों में मांगते हैं।
यह भी पढ़ें- देवरिया में 19 स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों समेत सभी कर्मचारियों का वेतन बाधित
जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय व आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि किन्नरों को लेकर स्टेशन पर सतर्कता बरती जा रही है। स्टेशन पर या ट्रेनों में उपद्रव करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है। यात्रियों को परेशान करते जो भी मिलेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।