Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Bill: यूपी के इस जिले में बिजली विभाग का बकाया है 1280 करोड़ रुपये, इस योजना से भी नहीं हो सकी वसूली

    Bijli Bill देवरिया जिले में 4.72 लाख बिजली उपभोक्ता है। इसमें से डेढ़ लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जो नियमित बिजली बिल जमा करते हैं जबकि 1.20 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया है। बिजली विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 1280 करोड़ रुपये बिजली बिल उपभोक्ताओं पर बकाया है।

    By SANJAY YADAV Edited By: Vivek Shukla Updated: Mon, 01 Apr 2024 12:57 PM (IST)
    Hero Image
    Bijli Bill देवरिया जिले में बिजली विभाग का बड़ा बकाया है।

    जागरण संवाददाता, देवरिया। Bijli Bill बकाया बिजली वसूली पर विभाग का जोर है, बावजूद इसके जिले में 1280 करोड़ रुपये बिजली विभाग का बकाया है। अप्रैल माह में बिजली विभाग बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर वसूली करेगा। इसकी जिम्मेदारी एसडीओ व अवर अभियंताओं को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 4.72 लाख बिजली उपभोक्ता है। इसमें से डेढ़ लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जो नियमित बिजली बिल जमा करते हैं, जबकि 1.20 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया है।

    बिजली विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 1280 करोड़ रुपये बिजली बिल उपभोक्ताओं पर बकाया है। इसमें सरकारी विभाग भी शामिल हैं। मार्च माह में बिजली विभाग ने 44 करोड़ रुपये बकाया वसूली का लक्ष्य रखा था, लेकिन वसूली की रफ्तार भी धीमी रह गई और 44 करोड़ की जगह मात्र 16 करोड़ रुपये की ही वसूली हो पाई।

    इसे भी पढ़ें- अपने ही शहर में अमिताभ बच्चन के खिलाफ लगा था पोस्‍टर, 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है..'

    अब बिजली विभाग के अधिकारी कम वसूली करने वाले एसडीओ व अवर अभियंता को चिह्नित कर रहे हैं। अब उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी है।

    अप्रैल माह में चलेगा बिजली विभाग का अभियान

    बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर विभाग सख्त हो गया है। अप्रैल माह में बिजली बिल वसूली को अभियान चलेगा। वसूली की जिम्मेदारी एसडीओ व अवर अभियंताओं को सौंपी गई है। यह एक-एक गांव चिह्नित करेंगे और वहां कैंप लगाकर वसूली करेंगे।

    इसे भी पढ़ें- मतदान से पहले चुनाव आयोग ने इस काम पर लगाई रोक, अब बूथ से किसी को नहीं लौटना पड़ेगा वापस

    देवरिया अधीक्षण अभियंता जीसी यादव ने कहा कि बकाया बिजली बिल वसूली को अभियान चलाया जाएगा। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। बकाया बिजली बिल न जमा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।