Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chitrakoot: पेड़ गिरने से रेलवे विद्युत लाइन टूटी, आधा दर्जन ट्रेनों का 7 घंटे बाद शुरू हुआ संचालन

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 06:18 AM (IST)

    Chitrakoot विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों का पहिया थम गया। हादसे से यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अंबेडकर नगर एक्सप्रेस ...और पढ़ें

    Chitrakoot: पेड़ गिरने से रेलवे विद्युत लाइन टूटी, संपर्क क्रांति सहित आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन ठप : जागरण

    चित्रकूट, जागरण संवाददाता: मानिकपुर-झांसी रेल खंड में भरतकूप-शिवरामपुर स्टेशन के बीच गेट नंबर 486 के पास शुक्रवार को अपराह्न करीब ढ़ाई बजे यूकेलिप्टस का पेड़ विद्युत लाइन में गिर गया। लाइन क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों का पहिया थम गया। हादसे से यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गईं। करीब साढ़े सात घंटे चले मरम्मत कार्य के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरतकूप-शिवरामपुर स्टेशन के बीच चल रहा था काम

    झांसी से मानिकपुर तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण होना है इसके लिए रेलवे ट्रैक किनारे लगे पेड़ों का कटान वन निगम ओर से किया जा रहा है। भरतकूप-शिवरामपुर स्टेशन के बीच शुक्रवार को पेड़ कटान का काम चल रहा था।

    बताते हैं कि करीब ढ़ाई बजे यूकेलिप्टस का पेड़ काटने के दौरान विद्युत लाइन के ऊपर गिर गया। जैसे ही रेलवे प्रशासन को विद्युतलाइन के क्षतिग्रस्त होने व ट्रेनों के संचालन ठप होने की जानकारी हुई तो खलबली मच गई। बांदा से रेस्क्यू टीम को भेजा गया और ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों में खड़ा कराया गया।

    विद्युत लाइन दुरुस्त करने में जुटे तीन दर्जन कर्मी

    रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) थाना प्रभारी चित्रकूटधाम कर्वी अनिल कुमार दुबे ने बताया कि टीआई पीके सिंह, वरिष्ठ इंजीनियर एके यादव की अगुवाई में रेस्क्यू टीम के करीब तीन दर्जन कर्मी विद्युत लाइन दुरुस्त करने में जुटे है।

    यात्रियों को हुई परेशानी

    स्टेशन प्रबंधक आरसी यादव ने बताया कि मानिकपुर से निजामुद्दीन जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को बहिलपुरवा, प्रयागराज-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को खोह, मानिकपुर-कानपुर मेमू को चित्रकूटधाम कर्वी, कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस को अतर्रा, गोरखपुर-दादर नगर एक्सप्रेस को खुरहंड स्टेशन पर रोका गया है। इस दौरान यात्री खासे परेशान रहे। देर रात रात नौ बजकर 45 मिनट पर ओएचई लाइन दुरुस्त होने पर ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया।