चित्रकूट में भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल और पांच गिरफ्तार
चित्रकूट में भैंस चोरी की सूचना पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। काली घाटी क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में दो चोर नूर आलम और जफर गोली लगने से घायल हो गए साथ ही एसओजी जवान ज्ञानेश मिश्रा भी घायल हुए। पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कार और तमंचे बरामद हुए हैं।

जागरण संवाददाता, चित्रकूट। भैंस चोरी की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम की शनिवार तड़के करीब तीन बजे काली घाटी क्षेत्र में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस और चोरों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिसमें दो चोरों जनपद कौशांबी के कोटवा निवासी नूर आलम और सतना के जफर के पैरों में गोली लगी, जबकि एसओजी के जवान ज्ञानेश मिश्रा भी घायल हो गए। पुलिस ने घायल चोरों सहित कुल पांच चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरोह भैंस चोरी करने आया था। सूचना मिलते ही एसओजी, शहर कोतवाली कर्वी, मानिकपुर, सरैया और मारकुंडी थानों की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाल लिया। चोरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा लिया।
मुठभेड़ के बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह के पास से एक कार और दो तमंचे बरामद हुए हैं। सभी आरोपितों से पूछताछ जारी है। घायल पुलिसकर्मी और चोरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Chitrakoot: सराफा दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के आभूषण किए पार, पुलिस ने तलाश में टीमें लगाई
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि पकड़े गए बदमाशों में चार मध्य प्रदेश जिला सतना और एक अपने प्रदेश के कौशांबी जनपद का है। अभी तक की जानकारी में पहले से सभी का आपराधिक इतिहास है इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।