Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chitrakoot: सराफा दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के आभूषण किए पार, पुलिस ने तलाश में टीमें लगाई

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 04:17 PM (IST)

    उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में चोरों ने सराफा दुकान में घुस कर लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। चोर साथ में सीसीटीवी कैमरा का सीडीआर भी ले गए। चोरी की यह वारदात पुराने बाजार में राम विशाल सोनी की सराफा दुकान में हुई।

    Hero Image
    चित्रकूट में सराफा दुकान में चोरों ने लाखों के आभूषण उड़ाए

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट: उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले से डकैती की घटना सामने आयी है। जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने सराफा दुकान में घुस कर लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। चोर साथ में सीसीटीवी कैमरे की सीडीआर भी ले गए। इसके बाद एएसपी ने घटना स्थल का मुआयना कर चोरों की तलाश के लिए टीमें लगाई है। डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ भी पड़ताल कर रही है। बता दें यह चोरी की वारदात पुराने बाजार में डाकखाना के पास झांसी-मीरजापुर हाईवे-35 किनारे स्थित राम विशाल सोनी की सराफा दुकान में हुई। इस दुकान में उनके छोटे भाई विनोद सोनी व अमन सोनी बैठते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिजोरी का लॉकर नहीं टूटने से लाखों के जेवरात बचे

    बस स्टैंड के पास रहने वाले रामविशाल सोनी ने बताया कि रविवार की देर शाम दुकान बंद करने के बाद वह अपने घर में चले गए। दुकान पर कोई नहीं था। इसका फायदा उठाकर रात में चोर बगल के एक मंजिला मकान में चढ़कर दुकान की ऊपरी मंजिल में पहुंचे और कई दरवाजे तोड़ कर दुकान में नीचे पहुंचे। दुकान में काउंटर व अलमारियों में सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। चोरों ने लोहे के सरिए से तिजोरी को भी तोड़ना चाहा लेकिन तिजोरी में लगे ऊपरी ताले तो टूट गए पर लॉकर नहीं टूटा, जिससे तिजोरी में रखे जेवरात बच गए।

    दुकान मालिक ने दी ये जानकारी

    वहीं रामविशाल सोनी ने यह भी बताया कि काउंटर में रखे करीब 35 हजार रुपये नकद के अलावा 10 किलो चांदी व सोने के काफी जेवरात चोर ले गए हैं। अभी वह चोरी हुए जेवरात की पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। दुकान में बैठने वाला भाई विनोद सोनी अभी बाहर हैं, उनके आने पर पूरी सामग्री का पता चल पाएगा।

    तलाश के लिए टीमें गठित

    घटना के बाद सोमवार को कोतवाली प्रभारी अवधेश मिश्र व सीओ सिटी हर्ष पांडेय मौके पर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने घटनास्थल का मुआयना किया। एएसपी ने कहा कि चोरी का पर्दाफाश जल्द करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जल्दी ही चोर पकड़े जाएंगे।