Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chitrakoot Road Accident: ट्रक की टक्कर से बेटे की मौत, पिता सहित दो गंभीर

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:11 AM (IST)

    चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। श्याम बिहारी निषाद अपने बेटे कोमल और भतीजे प्रमोद के साथ बाइक से लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। कोमल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि श्याम बिहारी और प्रमोद को गंभीर चोटें आईं।

    Hero Image
    घटना के बाद अस्पताल में जुटी भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। मऊ थाना क्षेत्र के हटवा गांव के पास शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे हुआ। रात करीब नौ बजे रिश्तेदारी से लौट रहे तीन लोगों की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और चचेरा भाई सिर में चोट होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना मऊ क्षेत्र के मटियारा गांव निवासी 45 वर्षीय श्याम बिहारी निषाद शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के यहां राजापुर निमंत्रण में गए थे। उनके साथ बेटा 25 वर्षीय कोमल निषाद और भतीजा 24 वर्षीय प्रमोद निषाद भी मौजूद थे। देर शाम तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे।

    हटवा गांव के पास स्थित राहुल ढाबा के सामने अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर जा गिरे। इस दौरान कोमल को ट्रक कुचलता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    हादसे में श्याम बिहारी और प्रमोद को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Chitrakoot: सराफा दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के आभूषण किए पार, पुलिस ने तलाश में टीमें लगाई

    घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी राम ऋषि रमन और थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

    कोमल निषाद की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे एक छोटी बच्ची छोड़ गया है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।