योगाचार्य शुभम ने 1001 बार सूर्य नमस्कार करने का लिया संकल्प
जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) जनपद के ग्राम सभा कठौड़ी निवासी पतंजलि योगपीठ के

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : जनपद के ग्राम सभा कठौड़ी निवासी पतंजलि योगपीठ के जिला युवा प्रभारी व योग गुरु शुभम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव सिंह को 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 1001 सूर्य नमस्कार करने का संकल्प पत्र सौंपा। जिलाधिकारी से भेंट के दौरान युवा योग गुरु शुभम ने बताया कि प्रतिदिन काशी योग सेवा संस्थान, अलीनगर में नि:शुल्क योग कक्षा संचालित करते हैं और भारत योग रत्न से सम्मानित भी किये जा चुके है। जिलाधिकारी काफी प्रसन्न होकर पत्रक को स्वीकार किया। उन्होंने युवा योग साधक शुभम की हौसलाअफजाई की। इस दौरान देव भट्टाचार्य, चंद्रेश्वर जायसवाल, योग शिक्षक कैलाश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।