Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जनवरी तक चलने वाली ट्रेनों का परिचालन अब 31 मार्च तक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2021 09:26 PM (IST)

    --- परिचालन - पटना पाटलीपुत्र सोनपुर रक्सौल दरभंगा एवं सहरसा के बीच चलाई जा रही मेमू

    Hero Image
    31 जनवरी तक चलने वाली ट्रेनों का परिचालन अब 31 मार्च तक

    --- परिचालन

    - पटना, पाटलीपुत्र, सोनपुर, रक्सौल, दरभंगा एवं सहरसा के बीच चलाई जा रही मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें

    - यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना आवश्यक, बिना मास्क किसी कोई नहीं कर सकता यात्रा जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : यात्रियों की सुविधा के लिए पटना, पाटलीपुत्र, सोनपुर, रक्सौल, दरभंगा एवं सहरसा से 31 जनवरी तक चलाई जाने वाली मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन अब 31 मार्च तक किया जाएगा। इन ट्रेनों से यात्रा करने वालों को कोविड-19 मानकों का पालन करना आवश्यक होगा। बिना मास्क किसी को यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 03213 झाझा-पटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन के दिन, ठहराव व समय नियमित ट्रेन 63207 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर के अनुसार होगा। इसके परिचालन ठहराव, समय भी पूर्व की भांति रहेगा। 03229 पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पैसेंजर के बीच ट्रेन 63227 मेमू पैसेंजर की तरह और 03230 पंडित दीनदयाल-पटना पैसेंजर 63228 मेमू के जरिए चलेगी।इसी तरह अन्य ट्रेनों का संचालन होगा।