Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में सुभासपा नेता का रेलवे ट्रैक पर मिला शव...पत्नी को मनाने गए थे ससुराल, फिर लौटे नहीं; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 07:26 PM (IST)

    चंदौली के सकलडीहा में सोमवार सुबह सुभासपा नेता आनंद राजभर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस को शव के पास से पहचान पत्र मिला जिससे मृतक की पहचान आनंद राजभर के रूप में हुई। आनंद की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उनकी ट्रेन से कटकर मौत हुई है। कुछ का कहना है कि हत्या-आत्महत्या भी हो सकता है।

    Hero Image
    सुभासपा नेता आनंद का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, सकलडीहा (चंदौली)। चंदौली के सकलडीहा के तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह सुभासपा नेता आनंद राजभर का शव रेलवे ट्रैक के बीच पड़ा मिला। सुबह कुछ लोग स्टेशन के पास गए तो शव पड़ा देखा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शव के पास से पहचान पत्र मिला था, जिससे मृतक की पहचान आनंद राजभर के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते पांच दिसंबर को घर से बाहर काम पर जाने को कहकर वह ससुराल श्रीरामपुर गांव में रुका हुआ था। सकलडीहा कस्बे के कोट निवासी मृतक आनंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधानसभा क्षेत्र युवा मंच के अध्यक्ष रह चुके थे। फिलहाल, सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के कार्यक्रमों, बैठक आदि में योगदान करते थे।

    2018 में आनंद की हुई थी शादी

    उनकी मां मुन्नी देवी सुभासपा महिला मंच की जिलाध्यक्ष हैं। इनके तीन पुत्र आशीष राजभर, आनंद राजभर और मोनू राजभर हैं। आनंद की शादी रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्रीरामपुर गांव में वर्ष 2018 में मुन्ना राजभर की पुत्री पूजा से हुई थी। पूजा को एक पुत्र श्रेयांश उर्फ पप्पू है। ससुराल चले जाने की जानकारी परिवार के लोगों को नहीं थी।

    इसे भी पढ़ें- Budaun Crime News: झाड़ियों में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    ट्रेन के धक्के से मौत की जताई जा रही आशंका

    पुलिस के मुताबिक, रविवार को देर रात लगभग 12 बजे उनका शव तुलसीआश्रम प्लेटफॉर्म के समीप रेलवे ट्रैक पर मिलने की जानकारी से स्वजन बिलख पड़े। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

    घरेलू कलह में खुदकुशी करने की आशंका

    मृतक युवक आनंद पत्नी की विदाई को लेकर तनाव में था। बीस दिन पूर्व पत्नी ससुराल सकलडीहा से अपने मायके श्रीरामपुर चली आई थी। दो-तीन दिन पूर्व उसकी ससुराल में कहासुनी भी हुई थी। मौके पर समझाने गई पुलिस को पत्थर लेकर दौड़ा लिया था। बहरहाल उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- UP Crime: झाड़ियों में मिला शव...गले पर धारदार हथियार के निशान; हमीरपुर में युवक की हत्या से सनसनी

    comedy show banner
    comedy show banner