यूपी के इस जिले में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान
यूपी के चंदौली में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार से ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 28 से बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस हो गया। तीखी धूप और लू के चलते दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार से ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28 से बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस हो गया। तीखी धूप और लू के चलते दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विज्ञानी के अनुसार, इस सप्ताह तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। जिले के आम जनमानस गर्मी से परेशान है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही विद्युत भार में वृद्धि हुई है। विभाग के अनुसार खपत अधिक और आपूर्ति कम होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोड शेडिंग करना पड़ रहा। प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र के किसी न किसी फीडर में एक से दो घंटे लोड शेडिंग की जा रही। वहीं, तापमान लगातार बढ़ने से न केवल लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हुई है, बल्कि बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा है।
बीते दिनों आंधी और बारिश के थमने के बाद भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। दोपहर के समय लू की तीव्रता इतनी अधिक रही कि पंखे और कूलर भी नाकाम साबित हुए। गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद रहने को विवश कर दिया। चिकित्सकों ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। कहा कि दोपहर के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। यदि बाहर जाना आवश्यक हो तो सिर ढककर निकलें, हल्के रंग और ढीले कपड़े पहनें और पानी भरपूर पीएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।