आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में डीडीयू जंक्शन पर चांदी के जेवरात बरामद
डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति के पास से चांदी के जेवरात बरामद हुए। दीपक कुमार नामक व्यक्ति के बैग से 11.013 किलोग्राम चांदी के पायल मिले जिनकी कीमत 644260 रुपये आंकी गई। वह इन जेवरातों से संबंधित कोई कागजात पेश नहीं कर सका।

जागरण संवाददाता, चंदौली। त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही सोना चांदी तस्करों की डीडीयू जंक्शन पर पौ बारह है। हालांकि, सतर्कता की वजह से माल बरामद भी खूब हो रहे हैं। इसी कड़ी में चांदी के जेवरात बरामद करने में आरपीएफ - जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही को सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के पास मशीनगन का हिस्सा मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
पूरा मामला शनिवार का है जब रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत साथ जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट, सीपीडीएस टीम, सीआईबी टीम एवं जीआरपी टीम द्वारा डीडीयू जंक्शन पर गस्त चेकिंग के दौरान समय करीब पांच बजे एक व्यक्ति को काले रंग के पिटठु बैग के साथ डीडीयू स्टेशन के पैदल गामी पुल पर जाते हुए देखे जाने पर रोका गया।
यह भी पढ़ें : रेलवे की पटरियों से भी विद्युत ऊर्जा का उत्पादन, बरेका में 70 मीटर पटरी पर सोलर पैनल बिछाए गए
रोके जाने पर वह व्यक्ति सकपका गया। बैग खोलकर दिखाने क लिए बोलने पर जब उक्त व्यक्ति द्वारा बैग दिखाया गया तो उसमें सफेद धातु की पायल देखी गई। अग्रिम पूछताछ हेतु आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता दीपक कुमार,उम्र करीब 39 वर्ष, पुत्र रमेश प्रसाद, निवासी- जनकपुर, मानपुर, सालधा लाज, एल्यूमिनियम फैक्ट्री, पो0 मानपुर, थाना मुफसिल, जिला- गयाजी (बिहार) बताया।
यह भी पढ़ें : टाटा कैंसर अस्पताल वाराणसी में जांच और सर्जरी के लिए घटेगा इंतजार, नई सुविधाएं शुरू
उक्त बरामदा बैग को खुलवाकर चेक करने पर चार पेपर से लपेटा बड़ा पैकेट एवं दो छोटा पैकेट में सफेद धातु की पायल पाई गई। जिसके सम्बन्ध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। अतः मामला आयकर विभाग से संबंधित पाते हुए सुचना से आयकर विभाग/वाराणसी को अवगत कराया गया। जिसके बाद आयकर विभाग वाराणसी से उत्सव पांडेय सहायक आयकर निदेशक/यूनिट 2/वाराणसी, राजेश कुमार आयकर अधिकारी/यूनिट 2/वाराणसी साथ स्टाफ तथा गिरधर गोपाल साथ एक स्टाफ मूल्यांकन कर्ता के साथ रात करीब आठ बजे रेल सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें : वाराणसी से मालवाहक जलयान होमी भाभा रवाना, जल परिवहन को मिलेगा बढ़ावा
मूल्यांकनकर्ता द्वारा बरामद माल को जांच परख करने के उपरांत सभी को चांदी निर्मित आभूषण पाया गया। इसका कुल वजन 11.013 किलो और मूल्य 6,44,260 रूपये बताया गया। जिसके उपरांत उक्त व्यक्ति दीपक कुमार एवं उसके कब्जे से बरामद एक काले रंग का पिटठू बैग जिसमे चार पेपर से लपेटा बड़ा पैकेट एवं एक छोटा पैकेट(64 पीस पायल) एवं एक पैकेट (बचकानी पायल) चांदी का पायल एवं 500 रुपया के 70 नोट कुल 35,000 रुपया नकद को अग्रिम कारवाई हेतु आयकर विभाग, वाराणसी को सुपुर्द किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही आयकर विभाग वाराणसी द्वारा की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।