Indian Railway News: फ्रेट कॉरिडोर पर चली देश की सबसे लंबी मालगाड़ी रुद्रास्त्र, इसकी खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर रुद्रास्त्र नाम की देश की सबसे लंबी मालगाड़ी का परिचालन किया गया। इस मालगाड़ी में 588 वैगन और सात इंजन लगे थे जिसकी लंबाई लगभग सवा चार किलोमीटर थी। इस मालगाड़ी को डीडीयू रेल मंडल ने चलाया जिससे माल ढुलाई की क्षमता और समय की बचत होगी।

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर पर गुरुवार को देश की सबसे लंबी मालगाड़ी रुद्रास्त्र का परिचालन किया गया। सात इंजन और बाक्सन (छह खाली डिब्बा) लगाकर 354 वैगन की एक रैक बनाकर मालगाड़ी का परिचालन हुआ। इस मालगाड़ी की लंबाई लगभग सवा चार किमी है।
इसके परिचालन का उद्देश्य समय की बचत करना है। रुद्रास्त्र का परिचालन मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना और डीएफसी मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार के दिशा-निर्देशन में हो रहा है। भारतीय रेल में यह देश की पहली सबसे लंबी मालगाड़ी है।
पहली बार डीडीयू रेल मंडल व फ्रेट कारिडोर में सबसे लंबी मालगाड़ी चलाने में सफलता मिली है। ट्रेन दोपहर 2:20 बजे गंजख्वाजा स्टेशन से गढ़वा रोड के लिए रवाना किया गया। मालगाड़ी में कुल 354 वैगन शामिल हैं। इसमें सात इंजन लगाए गए हैं।
यह मालगाड़ी गंजख्वाजा से सोननगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर पर और इसके बाद गढ़वा रोड की ओर भारतीय रेल के सामान्य ट्रैक पर चली। रुद्रास्त्र का सफल संचालन डीडीयू मंडल में बेहतर काम करने की क्षमता, विभागों के बीच तालमेल और कुशल प्रबंधन का उदाहरण है।
इससे माल ढुलाई की रफ्तार और क्षमता दोनों बढ़ेगी। अगर इन मालगाड़ियों को अलग-अलग चलाया जाता तो सभी के लिए छह बार अलग-अलग मार्ग और चालक दल की व्यवस्था करनी पड़ती।
रुद्रास्त्र के परिचालन से समय की बचत होगी। साथ ही अन्य ट्रेनों के परिचालन के लिए मार्ग भी उपलब्ध होगा। इस दौरान डिप्टी सीपीएम जेके सिंह, राजेश अग्रवाल, राजेश कुमार, सुमित कुमार, राजेश कुमार, रणधीर आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।