Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया में नहीं हुआ इलाज, रेल मंत्रालय से की शिकायत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 Nov 2020 11:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) वैश्विक महामारी कोरोना काल में रेल यात्रियों के

    गया में नहीं हुआ इलाज, रेल मंत्रालय से की शिकायत

    जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : वैश्विक महामारी कोरोना काल में रेल यात्रियों के सेहत का ध्यान रखने का दावा करने वाली रेलवे चिकित्सकीय टीम की लापरवाही रेल मंत्रालय तक पहुंच गई है। भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल कोविड-19 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने पर गया में चिकित्सक ने बिना देखे पीड़ित से 110 रुपये सुविधा शुल्क ले लिया और इलाज भी नहीं किया। महिला सह यात्री व अन्य यात्रियों को चिकित्सक की लापरवाही रास नहीं आई तो उन्होंने रेल मंत्रालय व पीएम को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद पीडीडीयू मंडल में खलबली मच गई। लगभग तीन घंटे तक परेशान रहते हुए पीड़ित जंक्शन पहुंचा। तत्परता दिखाते हुए चिकित्सक आनन फानन में पीडीडीयू जंक्शन पहुंचे और यात्री की जांच की व दवा दी। हालांकि कोरोना काल में यह बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। बताया जा रहा कि मामले की जांच रेलवे कराने के मूड में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के कोच संख्या बी-5 के बर्थ नंबर 11 पर अजीत उड़ीसा से पीडीडीयू जंक्शन तक की यात्रा कर रहे थे। रास्ते में अचानक उन्हें मिरगी की तरह दौरे पड़ने लगे। सुबह 5.50 बजे ट्रेन गया जंक्शन पहुंची। सूचना मिलने पर गया में चिकित्सक कोच में पहुंचे लेकिन पीड़ित को बिना छूए स्वास्थ्य ठीक होने की बात कह दी। ट्रेन पांच मिनट निर्धारित ठहराव के बाद 5.55 बजे गया से रवाना हो गई। इस बीच पीड़ित को कई बार मिरगी आई। यह देख बर्थ नंबर नौ पर सफर कर रही कानपुर की भावना ने अन्य यात्रियों की मदद से रेल मंत्रालय व पीएमओ को ट्वीट कर मामले की शिकायत कर दी। रविवार की सुबह 8.28 बजे ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंची। चिकित्सक डा. जितेंद्र कुमार ने पीड़ित का इलाज किया। इस पूरे प्रकरण से रेल अधिकारियों खलबली मची है।