Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मीटर रेल ट्रैक तोड़ते हुए बेपटरी हुआ गया मेमो पैसेंजर का गार्ड ब्रेक कोच

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2022 05:46 PM (IST)

    पीडीडीयू नगर(चंदौली) पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन पर शनिवार की रात बख्तियारपुर-गया मेमो पैसेंजर का गार्ड ब्रेक कोच 15 से 20 मीटर रेलवे ट्रैक तोड़ते हुए बेपटरी हो गया।

    Hero Image
    20 मीटर रेल ट्रैक तोड़ते हुए बेपटरी हुआ गया मेमो पैसेंजर का गार्ड ब्रेक कोच

    जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर(चंदौली): पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन पर शनिवार की रात बख्तियारपुर-गया मेमो पैसेंजर का गार्ड ब्रेक कोच 15 से 20 मीटर रेलवे ट्रैक तोड़ते हुए बेपटरी हो गया। कोच का पिछला पेंटोग्राम ओएचई तार में फंस गया। दुर्घटना की जानकारी हुई तो रेल अधिकारियों में खलबली मच गई। तत्काल डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम, सीनियर डीएसओ, डीइएन द्वितीय व डीओएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना राहत यान ने चार घंटे में कोच को पटरी पर लाया। दुर्घटना के लिए प्रथम ²ष्टया खराब मरम्मत के लिए गया पीडब्ल्यूवाई को जिम्मेदार माना गया। उधर, गया-किऊल पैसेंजर साढे पांच घंटे विलंबित हुई। इससे रेल यात्रियों को परेशानी हुई। घटना के जांच का आदेश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बख्तियारपुर-गया मेमो पैसेंजर अपने निर्धारित समय पर बख्तियारपुर से खुलकर गया के लिए निकली। गया रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते समय रात 7.20 बजे प्वाइंट नंबर 370 बी से ट्रैक चेंज करते ही ट्रेन का पिछला गार्ड ब्रेक कोच संख्या इसीआर 218393 प्वाइंट से पांच मीटर आगे दिल्ली दिशा में टीसी नंबर 361 एटीएफ पर ट्रैक से नीचे उतर गया और 15 से 20 मीटर स्लीपर तोड़ते हुए जाकर रुक गई। कोच का पिछला पेंटोग्राम ओएचई तार के ऊपर फंस गया। ट्रेन में 12 पैसेंजर कोच लगा है, जिसमें से 11 कोच लाइन नंबर दस पीएफ नंबर एक बी पर प्रवेश कर चुकी थी। ट्रेन को वापस ट्रैक पर चढ़ाने के लिए दुर्घटना राहत वैन 8.33 बजे मौके पर पहुंची। गार्ड ब्रेक कोच को 10.25 बजे ट्रैक पर चढ़ाया गया। ट्रेन को 10.42 बजे प्लेस किया। दुर्घटना के कारण 03628 गया-किऊल पैसेंजर समय 7.30 बजे से 12 बजे तक विलंबित रही। घटनास्थल पर मुख्यालय हाजीपुर से पीसीएसओ व पीसीइ और मंडल मुख्यालय पीडीडीयू से डीआरएम, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीएसओ, डीइएन द्वितीय व डीओएम घटनास्थल गया में पहुंच कर निरीक्षण किया। सभी अधिकारी तड़के 3:40 बजे अपने-अपने मुख्यालय के लिए प्रस्थान किए।