Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन बैंक की शाखा में आज ताला जड़ेंगे उपभोक्ता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Feb 2022 04:42 PM (IST)

    चंदौली जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की शाखा में हुई करोड़ों की चोरी का मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा है।

    Hero Image
    इंडियन बैंक की शाखा में आज ताला जड़ेंगे उपभोक्ता

    जागरण संवाददाता, चंदौली: जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की शाखा में हुई करोड़ों की चोरी का मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले में आठ आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, लेकिन लाकरधारक पुलिस व बैंक के अफसरों की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है। सोमवार को उपभोक्ताओं ने शाखा में ताला बंदी का एलान किया है। उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि बैंक के सक्षम अधिकारी नहीं आए और उचित मुआवजा नहीं मिला तो बैंक की जिले भर की शाखाओं में ताला जड़ देंगे। इससे बैंक कर्मचारियों में खलबली मची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के इंडियन बैंक की शाखा में 31 जनवरी की रात 40 लॉकरों को काटकर चोरों ने करोड़ों रुपये मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था। मामले में पुलिस ने एक पखवारे बाद झारखंड व पश्चिम बंगाल के आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों के पास से 15 लाख नगदी व 345 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किया, लेकिन उसकी कार्रवाई से लाकरधारकों में असंतोष है। वहीं घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपित पुलिस की पहुंच से दूर हैं। लाकरधारकों का आरोप कि बैंक द्वारा किसी भी सवाल का जवाब सही तरीके से नहीं दिया जा रहा है। गाइडलाइन का हवाला देकर बहानेबाजी की जा रही है।

    -------------

    पांच आरोपित फरार

    इंडियन बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य सरगना झारखंड का ओम प्रकाश मंडल उर्फ प्रकारा, कृष्णादास उर्फ कृष्णा रविदास, अशोक मंडल, गोपी उर्फ नारायन मालाकार और दिलीप मंडल अभी फरार हैं।