चंदौली में मुजफ्फरपुर बीयर छलका पर जान जोखिम में डालकर आवागमन, सिंचाई विभाग की लापरवाही
चंदौली में सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते मुजफ्फरपुर बीयर छलका पर लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। बारिश के कारण छलका पर काई जमने से फिसलन बढ़ गई है जिससे दोपहिया वाहन चालकों को गिरने का डर है। विभाग द्वारा बैरिकेडिंग न किए जाने से खतरा और बढ़ गया है।

जासं, चकिया (चंदौली)। सिचाई विभाग की लापरवाई हावी है। आमजन भी जान जोखिम में डालकर कर मुजफ्फरपुर बीयर छलका से गिरते पानी के बीच होकर आवागमन कर रहे हैं। जबकि छलका से कुछ दूर पुल का निर्माण किया गया है।
बावजूद इसके लोग बीयर छलका से गिर रहे पानी के बीच होकर आवागमन कर रहे हैं। लोगों करना है कि लगातार पानी गिरने से छलका पर काई जम गई है।इससे फिसलन बढ़ गई है। दो चक्के वाहन, साइकिल सवारो को फिसलकर गिरने का भय बराबर बनी रहती है सिंचाई विभाग बीयर छलका के दोनों छोर पर दो चक्के वाहन, साइकिल सवारों को रोकने के लिए बैरेकेटिंग नहीं कर सका है।
जिससे लोग बेरोकटोक आवागमन कर रहे हैं। लोगों ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बीयर छलका के दोनों किनारे बैरेकेटिंग किए जाने की मांग की है। इस संबंध में सहायक अभियंता त्रृषभ राय ने कहा कि बड़े वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है बाइक, साइकिल सवारों को प्रतिबंधित करने के लिए शीघ्र बैरेकेटिंग की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।