Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली में मुजफ्फरपुर बीयर छलका पर जान जोखिम में डालकर आवागमन, सिंचाई विभाग की लापरवाही

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:33 PM (IST)

    चंदौली में सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते मुजफ्फरपुर बीयर छलका पर लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। बारिश के कारण छलका पर काई जमने से फिसलन बढ़ गई है जिससे दोपहिया वाहन चालकों को गिरने का डर है। विभाग द्वारा बैरिकेडिंग न किए जाने से खतरा और बढ़ गया है।

    Hero Image
    छलका से कुछ दूर पुल का निर्माण किया गया है।

    जासं, चकिया (चंदौली)। सिचाई विभाग की लापरवाई हावी है। आमजन भी जान जोखिम में डालकर कर मुजफ्फरपुर बीयर छलका से गिरते पानी के बीच होकर आवागमन कर रहे हैं। जबकि छलका से कुछ दूर पुल का निर्माण किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावजूद इसके लोग बीयर छलका से गिर रहे पानी के बीच होकर आवागमन कर रहे हैं। लोगों करना है कि लगातार पानी गिरने से छलका पर काई जम गई है।इससे फिसलन बढ़ गई है। दो चक्के वाहन, साइकिल सवारो को फिसलकर गिरने का भय बराबर बनी रहती है सिंचाई विभाग बीयर छलका के दोनों छोर पर दो चक्के वाहन, साइकिल सवारों को रोकने के लिए बैरेकेटिंग नहीं कर सका है।

    जिससे लोग बेरोकटोक आवागमन कर रहे हैं। लोगों ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बीयर छलका के दोनों किनारे बैरेकेटिंग किए जाने की मांग की है। इस संबंध में सहायक अभियंता त्रृषभ राय ने कहा कि बड़े वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है बाइक, साइकिल सवारों को प्रतिबंधित करने के लिए शीघ्र बैरेकेटिंग की जाएगी।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में तस्‍करों ने छोड़ी तो बेवड़ों में लूट मच गई, नहर किनारे म‍िली सैकड़ों पाउच देशी शराब, देखें वीड‍ियो...