Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Accident: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में मातम

    By Pradeep singhEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Tue, 20 May 2025 04:07 PM (IST)

    चंदौली में धरौली पुलिस चौकी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बिहार के रहने वाले मिथिलेश और शावल रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, चंदौली। धरौली पुलिस चौकी के हलुवा मङई के पास सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। टक्कर होते ही वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल बिहार के चांद थाना क्षेत्र के पतेशर गांव निवासी रामजन्म राम के दो पुत्र मिथिलेश कुमार व शावल कुमार धरौली के भौरहीं गांव किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। वापस लौटते समय हलुआ मड़ई के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्टर मार दी। जिससे मिथलेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शावल रोड पर दूर जा गिरा और तड़पने लगा।

    दो भाइयों की मौत से मचा कोहराम

    आसपास मौजूद लोग वहां इकट्ठा हो गए। सूचना देते हुए उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचे से पहले रास्ते में ही उसकी भी सांसे थम गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौत की खबर लगते ही स्वजन में कोहराम मचा गया।

    दो भाइयों की मौत से माता-पिता सहित पूरे परिवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन इतनी तेज गति से आ रहा था कि कुछ ही क्षणों में ही वह आंखों से ओझल हो गया। चौकी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है। वहीं टक्कर मारने वाले वाहन की भी तलाश की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: आजमगढ़ से दिल्ली जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई, 21 लोग हुए घायल