Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकिया नगर पंचायत को नगरपालिका का दर्जा मिलने की संभावना, प्रशासनिक तैयारी शुरू

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:32 PM (IST)

    चकिया नगर पंचायत को नगरपालिका का दर्जा मिलने की संभावना है जिसकी प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। पंचायत चुनाव से पहले इस खबर ने जोर पकड़ लिया है। कई ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल होने की आशंका है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले आश्वासन दिया था और अब नगर पंचायत ने दोबारा प्रस्ताव भेजा है।

    Hero Image
    भाग्य आजमाने वाले मतदाताओं के यहां करने लगे गणेश परिक्रमा।

    जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2026 में प्रस्तावित है। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारी शुरू हो गई है। इस बीच आदर्श नगर पंचायत चकिया को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव के सरगर्मी के बीच विकास क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत के भाग्य आजमाने वाले बाह चढ़ाए तीज त्योहार पर मतदाताओं का हालचाल लेने लगे हैं। लेकिन नगर से सटे आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत के लिए अभी मौन साधे मुट्ठी बांधे हुए हैं।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में भरी दोपहर‍िया हुई सांध्‍यकालीन गंगा आरती, सूतक काल में पसरा रहा सन्‍नाटा, देखें वीड‍ियो...

    इन्हें आशंका है कि पंचायत चुनाव के पूर्व नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिल जाएगा और नगर से सेट आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत को पालिका में समाहित कर लिया जाएगा। हालांकि अभी तक इस तरह का कोई आदेश निर्देश नगर पंचायत अथवा ब्लाक कार्यालय को नहीं प्राप्त हुआ है। नगर को नगर पालिका परिषद का दर्जा दिए जाने की चर्चा पिछले कई वर्षों से चल रही है।

    कुछ वर्ष पूर्व शासन के निर्देश पर नगर पंचायत की वर्तमान जनसंख्या, आबादी, क्षेत्रफल समेत अन्य पत्रावली तैयार करने के साथ ही नगर पालिका परिषद के लिए सम्मिलित होने वाले गांव, मतदाताओं की संख्या आदि रिपोर्ट बकायदा तैयार कर भेजा गया था। यही नहीं नगर के विकास और नगर पालिका बनाए जाने को लेकर विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव समेत नगर वासी मुख्यमंत्री व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिल चुके हैं।

    यह भी पढ़ेंChandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण के दौरान बदला बाबा दरबार में दर्शन और गंगा आरती का समय, नोट कर लें सूतक का काल

    चचा ने दिया है आश्वासन

    केंद्रीय रक्षा मंत्री का पैतृक गांव नगर से सटे भभौरा में होने के नाते हर कोई उन्हें चचा के नाम से जानता पुकारता है। दो मार्च 2019 को सोनहुल स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर के शिलान्यास के मौके पर तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने क्षेत्रीय लोगों की मांग पर चकिया नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के लिए निर्देश भी दिया था। उनके आश्वासन के बाद नगर पालिका परिषद बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव एक बार फिर भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में गंगा का तेजी से बढ़ते जलस्तर से पलायन को मजबूर हुए लोग, नौका संचालन पर खतरा

    किन-किन ग्राम पंचायतों को होना है सम्मिलित

    नगर पंचायत में फिलहाल 12 वार्ड हैं। साथ ही 17 हजार की आबादी है। नगरपालिका के लिए नगर पंचायत से सटे आठ ग्राम पंचायतों में मोहम्मदाबाद, लालपुर, डूही, सोनहुल, तिलौरी, दिरेहू, दुबेपुर, गरला ग्राम पंचायत को शामिल किया जाना है। माना जा रहा है कि इन ग्राम पंचायतों के शामिल होने से नगर में वार्डों की संख्या भी बढ़कर करीब 28 से 30 हो जाएगी। साथ ही आबादी 35 से 40 हजार की हो जाएगी।

    बोले अध‍िकारी

    शासन की ओर से आदर्श नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद का दर्जा दिए जाने संबंधित किसी प्रकार का पत्र फिलहाल नहीं प्राप्त हुआ है। प्रशासनिक तौर पर पंचायत चुनाव की तैयारी की जा रही है।

    - विनय कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी, चकिया

    यह भी पढ़ें बनारस में सब्जियों के दाम में आई नरमी, टमाटर का दाम हुआ आधा, बेंगलुरु की सब्‍ज‍ियों ने घटाए तेवर

    comedy show banner
    comedy show banner